7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मामा के घर रह रहे किशोर की सांप काटने से मौत, मां ने शव लेने से किया इनकार, भाई पर दर्ज कराई FIR

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां पर मां ने अपने ही बेटे का शव लेने से इनकार कर दिया। दूसरी तरफ अपने भाई के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। किशोर की मौत की वजह सांप का डसना बताया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
CG Snake Bite: सर्पदंश पीड़िता को समय पर इलाज नहीं मिला, लापरवाही से बिगड़ी हालत...(photo-patrika)

CG Snake Bite: सर्पदंश पीड़िता को समय पर इलाज नहीं मिला, लापरवाही से बिगड़ी हालत...(photo-patrika)

बांसवाड़ा। जिले के दानपुर थाना क्षेत्र में सांप के डसने पर से एक किशोर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सांप के काटने पर घर वाले झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ गए, ऐसे में 10 साल के किशोर की जान चली गई। परिजन के अनुसार, मृतक बालगोपाल पुत्र कालू डिंडोर मूल रूप से दानाक्षरी का रहने वाला था और वह बीते तीन से चार सालों से अपने मामा एलम कटारा के साथ गोपालपुरी में रह रहा था।

मंगलवार शाम को घर में ही किशोर को सांप ने डस लिया। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़-फूंक कराने में लग गए। पहले टामटिया गांव के एक भोपे के पास ले गए। यहां कई घंटे तक जहर उतारने के लिए झाड़-फूंक होती रही। जब वहां राहत नहीं मिली तो बालक को मध्यप्रदेश के बड़ी सरवन गांव के एक अन्य भोपे के पास ले जाया गया, जिसने देर रात तक झाड़-फूंक करने के बाद पल्ला झाड़ते हुए किशोर का बचना मुश्किल बताया।

चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

झाड़-फूंक से राहत नहीं मिलने पर परिजन उसे बड़ी सरवन के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। घटना के अगले दिन जब यह जानकारी किशोर की मां लक्ष्मी को मिली तो उसने मामा एलम कटारा और उनके परिवार पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और शव लेने से इनकार कर दिया।

मां ने भाई के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

महिला ने दानपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। इधर, दानपुर थाना के प्रेमपाल ने बताया कि सांप के काटने से बाल गोपाल की मौत हो गई। शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया मां की रिपोर्ट पर जांच शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के 18 हजार स्कूलों में 44 हजार अध्यापकों के पद खाली