बांसवाड़ा। जिले के दानपुर थाना क्षेत्र में सांप के डसने पर से एक किशोर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सांप के काटने पर घर वाले झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ गए, ऐसे में 10 साल के किशोर की जान चली गई। परिजन के अनुसार, मृतक बालगोपाल पुत्र कालू डिंडोर मूल रूप से दानाक्षरी का रहने वाला था और वह बीते तीन से चार सालों से अपने मामा एलम कटारा के साथ गोपालपुरी में रह रहा था।
मंगलवार शाम को घर में ही किशोर को सांप ने डस लिया। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़-फूंक कराने में लग गए। पहले टामटिया गांव के एक भोपे के पास ले गए। यहां कई घंटे तक जहर उतारने के लिए झाड़-फूंक होती रही। जब वहां राहत नहीं मिली तो बालक को मध्यप्रदेश के बड़ी सरवन गांव के एक अन्य भोपे के पास ले जाया गया, जिसने देर रात तक झाड़-फूंक करने के बाद पल्ला झाड़ते हुए किशोर का बचना मुश्किल बताया।
झाड़-फूंक से राहत नहीं मिलने पर परिजन उसे बड़ी सरवन के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। घटना के अगले दिन जब यह जानकारी किशोर की मां लक्ष्मी को मिली तो उसने मामा एलम कटारा और उनके परिवार पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और शव लेने से इनकार कर दिया।
महिला ने दानपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। इधर, दानपुर थाना के प्रेमपाल ने बताया कि सांप के काटने से बाल गोपाल की मौत हो गई। शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया मां की रिपोर्ट पर जांच शुरू की गई है।
Published on:
18 Jun 2025 08:05 pm