29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां दर्दनाक सड़क हादसा, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

बांसवाड़ा-दाहोद मार्ग पर चिरोला गांव के समीप सोमवार को हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत हो गई। बताया गया कि दो बाइक आपसी भिड़ंत के बाद एक ट्रेलर की चपेट में आ गई।

less than 1 minute read
Google source verification
three died in banswara road accident

बांसवाड़ा। बांसवाड़ा-दाहोद मार्ग पर चिरोला गांव के समीप सोमवार को हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत हो गई। बताया गया कि दो बाइक आपसी भिड़ंत के बाद एक ट्रेलर की चपेट में आ गई। इससे 5 साल के बच्चे के साथ ही दो युवकों की मौत हो गई। एक मोटर साइकिल पर सुवाला के दो जने व दूसरी मोटर साइकिल पर तीन जने सवार थे।

पुलिस ने बताया कि हादसे में सुवाला निवासी अनस पुत्र रफीक, आम्बापुरा निवासी मुकेश प्रजापत, उसके 5 साल के बेटे चीकू मृत्यु हो गई। मृतक मुकेश की पत्नी ललिता तथा 20 वर्षीय अजय पिता दिनेश यादव निवासी सुवाला को गंभीर घायल होने पर एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें : शराब पीकर डांस करने पर ग्रामीण और बारातियों में पथराव, दूल्हे को भी पीटा

इधर, हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से बांसवाड़ा अस्पताल भिजवाने के बाद मृतकों के शव भी बांसवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाए गए। हादसे की जानकारी के बाद डिप्टी सूर्यवीर सिंह, कोतवाल रतनसिंह चौहान भी पहुंचे।

यह भी पढ़ें : बकरी चराने वाले पिता की मूक बधिर बेटी ने जीता गोल्ड मेडल


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग