1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा : हरिदेव जोशी कन्या कॉलेज में एबीवीपी और गठबंधन आमने-सामने, शेष जगह त्रिकोणीय संघर्ष

www.patrika.com/banswara-news

2 min read
Google source verification
banswara

बांसवाड़ा : हरिदेव जोशी कन्या कॉलेज में एबीवीपी और गठबंधन आमने-सामने, शेष जगह त्रिकोणीय संघर्ष

बांसवाड़ा. छोटे नेताजी के चुनावी मैदान की तस्वीर सोमवार को साफ हो गई। जिले के तीन कॉलेज में त्रिकोणीय तथा एक में सीधी टक्कर होगी। मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तथा एनएसयूआई-एसटीएससी छात्रसंघ गठबंधन में ही मुकाबला होता रहा है, लेकिन इस बार भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने ताल ठोक चुनाव को रोचक बना दिया है। मोर्चा ने श्री गोविन्द गुरु राजकीय महाविद्यालय में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महासचिव पद के लिए तथा मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ एवं एकलिंग नाथ संस्कृत महाविद्यालय गनोड़ा में सभी पदों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। इससे मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। हरिदेव जोशी राजकीय कन्या महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं एनएसयूआई-एसटीएससी छात्रसंघ गठबंधन में सीधा मुकाबला होगा। गनोड़ा कॉलेज में एबीवीपी की सु्रयक्त सचिव उम्मीदवार शीला कुमारी का पर्चा योग्यता पूरी नहीं होने पर निरस्त हो गया। जिले के चारों ही राजकीय महाविद्यालय में दिन भर छात्र संगठनों की गतिविधियां चरम पर रही।

गोविन्द गुरु कॉलेज
गठबंधन की ओर से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव पद के लिए क्रमश: कविल डिंडोर, दिलीप मच्छार, मुकेश कटारा, सुनिल डामोर मैदान में हैं। एबीवीपी के संदेश मईड़ा, कमलाशंकर निनामा, पंकज निनामा व बहादुर मीना मुकाबले में हैं। इसी प्रकार भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की ओर से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महासचिव पद के लिए सोहनलाल, हितेश डिन्डोर व गणपतलाल डामोर डटे हैं।

संस्कृत कॉलेज गनोड़ा
गनोड़ा. गठबंधन की ओर से अध्यक्ष पद के लिए रामकिशन मईड़ा, उपाध्यक्ष धनपाल ड़ामोर, महासचिव सोनल कुमारी, संयुक्त सचिव के लिए रमेश चन्द्र मैदान में हैं। एबीवीपी की ओर से अध्यक्ष पद के लिए जीतमल, उपाध्यक्ष शिव कुमार, महासचिव करिश्मा पाण्डोर मुकाबले में हैं वहीं भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा से अध्यक्ष सुनीता कुमारी, उपाध्यक्ष लोकेश पाटीदार , महासचिव निलेश कुमार, सयुक्त सचिव सुनील कुमार मैदान में उतरे हैं।

मामा बालेश्वर दयाल कॉलेज
कुशलगढ़. एबीवीपी से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव व महासचिव पद के लिए क्रमश: राजेश हुवर, दिलीप डामोर, रेखा भाभोर विपीसिंह कटारा के नाम हैं। वहीं एसटीएससी से क्रमश: मनोहर डामोर, प्रेमसिंह खडिया, कपिल मुनिया,अरविन्द सुरावत मैदान में हैं तो वहीं भील प्रदेश विधार्थी मोर्चा से क्रमश: देवचन्द मईड़ा, अशरथ डामोर, बादरसिंह व संयुक्त व कविता कटारा प्रत्याशी बनाए गए हैं।

कन्या महाविद्यालय
गठबंधन की ओर से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व सचिव पद के लिए क्रमश: दुर्गा कुमारी निनामा, रविना वडेरा, रीना यादव और ममता चरपोटा प्रत्याशी हैं। एबीवीपी की ओर से शीला निनामा, पायल मच्छार, रेणुका डिंडोर व अंजना चरपोटा प्रत्याशी हैं।