
बांसवाड़ा : पुण्यतिथि पर शहीद भदोरिया को किया याद, युवाओं ने निकाला कैण्डल मार्च, प्रशासन के खिलाफ जताया रोष
बांसवाड़ा. शहीद हर्षित भदोरिया के सम्मान में भगवा युवा वाहिनी की ओर से रविवार को कैंडल मार्च निकाला गया और पुष्पांजलि अर्पित की गई। शहीद की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार शाम सात बजे वाहिनी के सदस्य मोहन कॉलोनी सर्किल पर एकत्र हुए। यहां से कैंडल मार्च आरंभ किया जो गांधीमूर्ति पहुंचा। यहां दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद भदोरिया के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर संरक्षक मिलन पंड्या, जिलाध्यक्ष नयन वसीटा, गौरांग शर्मा, राहुल रावत, जय जोशी, हर्ष आचार्य, हितेश गुर्जर, दीपक जोशी, मोनू रावत, अनुराग सालवी, हिमेश शाह, शिवासिंह आदि मौजूद रहे। इधर, पुलिस के जवानों ने भी शहीद भदोरिया को पुष्पांजलि अर्पित की।
यहां भी किया शहीद को याद
ठीकरिया. देश पर प्राण न्योछावर करने वाले शहीद हर्षित भदौरिया की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर मोक्षधाम पर स्मारक के रूप में बनाए गए चबूतरे पर शहीद भदौरिया की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पुष्पचक्र अर्पित किए गए। इस दौरान सरपंच नारेंग डोडीयार, अशोक शुक्ला, निकराज सिंह, रमेश बंजारा, रोहन शुक्ला, चिराग सिसोदिया, धमेन्द्र, मंयक पानेरी, आशीष त्रिवेदी, तुफान सिसोदिया, वार्डपंच कान्हा भाई आदि ठीकरिया, त्रिपुरा कॉलोनी के युवाओं व मित्रों ने मंत्रोच्चारण कर एवं मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी। नवदुर्गा मण्डल ठीकरिया की ओर से सांयकाल श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया।
दो मिनट का रखा मौन
इस दौरान शहीद हर्षित भदौरिया के मित्रों ने राज नेताओं एवं जिला प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की। उनका कहना था कि शहीद के परिवार को सांत्वाना देने के लिए आधा घंटा समय नहीं निकाल सकते हंैं। मित्रगणों ने जब शहीद भदौरिया की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाए तो उनकी आंखें नम हो गई। मारुति मित्र मंडल एवं नवदुर्गा मण्डल के तत्वावधान में लक्ष्मीनारायण मन्दिर परिसर में शहीद हर्षित भदौरिया की द्वितीय पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि दी गई। इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया।
Published on:
12 Nov 2018 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
