
BanswaraBanswara
बांसवाड़ा। कोतवाली थाना क्षेत्र के उदयपुर रोड स्थित शुक्रवार दोपहर रंजिश के चलते एक नाई की दुकान से शुरू हुआ झगड़ा चाकूबाजी और हंगामे की वारदात तक पहुंच गया। इसमें चाकू युवक के गर्दन पर लगा। इससे वह लहूलुहान हो गया, जिसको घायलावस्था में महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इसके बाद आक्रोषित हुए घायल के साथियों ने बाइक सवार दो जनों पर हमला बोल दिया।
इसमें एक बाइक सवार के सिर में चोट आई। जबकि दूसरे के साथ मारपीट हुई, जिसमें उसके कपड़े फट गए। इस वारदात के बाद महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर के बाहर सर्किल पर अफरा तफरी और हंगामे की स्थिति बन गई। इससे कुछ देर के खड़े हुए हंगामे के बाद मौके पर माहौल बिगड़ गया।
इससे भारी भीड़ जमा हो गई। इस पर पुलिस ने लोगों ने वहां से खदेडऩे के लिए हल्का बल प्रयोग किया। इसके बाद माहौल शांत हुआ। इस बीच चिकित्सालय परिसर में एकत्रित हुई भीड़ में से कई लोगों ने पुलिस ने वहां से पकड़ा और कोतवाली थाने लेकर आई।
पुलिस उप अधीक्षक वीराराम ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे खाटवाड़ा निवासी अभिषेक मकवाना पुत्र दशरथ अपने साथी प्रधुमन तथा राकेश के साथ बाल कटवाने के लिए जा रहे थे। वहां पर राजतालाब निवासी फरदीन पुत्र फिरोज खान बेलीम के साथ रंजिश को लेकर हल्की कहासुनी हुई। बात बिगड़ी तो बात हाथापाई तक पहुंच गई। दूसरे पक्ष के लोग भी वहां एकत्रित हो गए।
आसूड़ा नाम के शख्स चाकू से हमला कर दिया। इसमें चाकू अभिषेक के गर्दन पर जाकर लगा। इससे वह लहूलुहान हो गया। इसकी जानकारी पर पाकर अभिषेक साथी बड़ी संख्या में एकत्रित होकर कलक्ट्री पहुंचे और वहां रिपोर्ट तैयार करवाने के बाद कोतवाली थाना पहुंचे। जहां फरदीन अपने साथियों के साथ पहले ही थाने पहुंच गया। पुलिस ने अभिषेक को घायल देखकर हॉस्पीटल के लिए रवाना करवाया। साथ ही कोतवाली में एकत्रित भीड़ को थाने से बाहर निकाला।
Published on:
22 Dec 2017 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
