26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा: डंपर तारों में फंसा, बिजली पोल उखड़कर गिरे, दबने से दो मासूमों की मौत

बांसवाड़ा में मंगलवार दोपहर को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एक डंपर बिजली के तारों में फंस गया, जिससे उखड़कर गिरे दो खम्भों ने हंसते-खेलते दो मासूमों की जान ले ली।

2 min read
Google source verification
dumper accident in banswara

फोटो पत्रिका नेटवर्क

ठीकरिया (बांसवाड़ा)। सियापुर ग्राम पंचायत के नादिया गांव की नई आबादी में मंगलवार दोपहर को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एक डंपर बिजली के तारों में फंस गया, जिससे उखड़कर गिरे दो खम्भों ने हंसते-खेलते दो मासूमों की जान ले ली। हादसे से पूरा गांव शोक में डूब गया।

जानकारी के अनुसार नदिया गांव से गुजरते एक डंपर में नीचे झुकी बिजली की केबल फंस गई। केबल खिंचने से दो पोल एक साथ उखड़कर गिर पड़े। पीछे वाला पोल सीधे उस जगह आ गिरा, जहां रियान दायमा (3) पुत्र विश्राम निवासी वड़लीपाड़ा भापोर और वियान निनामा (9) पुत्र गौतम निनामा निवासी नादिया, नई आबादी खेल रहे थे। दोनों बच्चे पोल के नीचे दब गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मामा के घर आया था रियान

रियान अपनी मां दरिया के साथ दो दिन पहले ही मामा गौतम निनामा के घर आया था, जबकि वियान नादिया गांव में ही कक्षा 6 का विद्यार्थी था। दोनों ही अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। बच्चों के शव देखकर परिजन बिलख पड़े, तो आसपास के लोगों की भी आंखें भर आईं।

ग्रामीणों ने पकड़ा खलासी, चालक फरार

हादसे के तुरंत बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने डंपर में सवार खलासी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पोल के बीच की दूरी करीब 45 मीटर थी और लाइन काफी नीचे झुकी हुई थी, जिससे डंपर में केबल फंस गई। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि चालक समय रहते वाहन रोक देता तो दोनों मासूमों की जान बच सकती थी।

परिजनों ने विद्युत निगम पर लगाया लापरवाही का आरोप

पीड़ित परिवार की महिला मोनीता दायमा ने बताया कि यदि विद्युत निगम समय पर केबल की ऊंचाई ठीक करता, तो यह हादसा नहीं होता। उन्होंने डंपर चालक और विभाग दोनों को जिम्मेदार ठहराते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।

गांव में पसरा मातम

नादिया में दु:ख और आक्रोश का माहौल बना रहा। परिवार की महिलाएं बेसुध होकर बार-बार अपने बच्चों को पुकारती रहीं। इस हादसे के बाद पूरे गांव का सन्नाटा पसर गया।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग