
मौसम की फाइल फोटो
Weather Update : राजस्थान के वागड़ में बीते तीन-चार दिन से ठंड लगातार बढ़ रही है। पश्चिमी हिमालय में बर्फबारी के असर से रात का पारा लुढ़कने के साथ सर्द बयार दिन में भी ठिठुरन बढ़ा रही है। मौसम विज्ञानियों का Prediction है कि दक्षिणी भारत में सक्रिय चक्रवात का आंशिक असर दक्षिणी राजस्थान पर भी पड़ेगा, जिससे हल्के बादल छाएंगे। पश्चिमी हिमालय में बर्फबारी हुई है। इन बर्फीली व ठंडी हवाओं की वजह से राजस्थान में भी मौसम बदल रहा है। इसके असर से ठंड बढ़ रही है। ऐसी संभावना है कि दिसम्बर के आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ जाएगी।
बांसवाड़ा शहर और देहात के इलाकों में रविवार को भोर के समय बादल छाए रहे, जो जल्द ही छंट गए। इससे पहले बीते एक सप्ताह से दिन का पारा 25 से 28 डिग्री रहने के साथ रात में आंकड़ा घटकर 13 से 15 डिग्री रहा, जो सोमवार तड़के 13 डिग्री पहुंचा। इसके साथ ही ठंडी हवा की मार से दिन में धूप निकलने और पारा 28 डिग्री पर होते हुए भी ठंड का अहसास बना हुआ है और लोग गर्म कपड़ों में लिपटकर ही आवाजाही करते दिखलाई दिए। शाम ढलने के बाद और सुबह के समय तो घरों में लोगों की हालत खराब है। सुबह की सैर पर भी लोग बचाव के जुगाड़ के साथ निकल रहे हैं।
पिछले दिनों से मेवाड़ वागड़ में तापमान में कमी दर्ज की। जिसके दो प्रमुख कारण है। पहला इस वर्ष अक्टूबर में मानसून का सक्रिय होना, जिससे वातावण एवं मिट्टी में अधिक नमी से ठंड बनी हुई है। दूसरा कारण इस बार पश्चिमी हिमालय में जल्दी बर्फबारी होना, जिससे वहां से ठंडी हवाएं आ रही हैं। इससे अभी से ठंड का प्रकोप बन गया है। इसके अतिरिक्त दक्षिणी भारत में सक्रिय चक्रवात का आंशिक असर दक्षिणी राजस्थान पर पड़ेगा, जिससे हल्के बादल छाएंगे।
प्रो. नरपत सिंह राठौड़ पूर्व विभागाध्यक्ष भूगोल, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर
Published on:
03 Dec 2024 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
