28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा : शादी के बाद दिल में छेद बताकर पति से बनाए रखी दूरी, फिर जेवर और नकदी लेकर रफ्फूचक्कर हो गई पत्नी और…

www.patrika.com/banswara-news

2 min read
Google source verification
banswara

बांसवाड़ा : शादी के बाद दिल में छेद बताकर पति से बनाए रखी दूरी, फिर जेवर और नकदी लेकर रफ्फूचक्कर हो गई पत्नी और...

बांसवाड़ा : शादी के बाद दिल में छेद बताकर पति से बनाए रखी दूरी, फिर जेवर और नकदी लेकर रफ्फूचक्कर हो गई पत्नी और...
बांसवाड़ा. खमेरा क्षेत्र में बीमारी के बहाने फरेब कर एक विवाहिता चंद महीनों में जेवर-नकदी समेटकर पीहर प्रतापगढ़ चली गई। वापस लाने के प्रयास करने पर साजिश के साथ धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। इस पर अब ससुर ने अपनी बहू समेत सात जनों के खिलाफ खमेरा थाने में प्रकरण दर्ज कराया है। घाटोल निवासी राजेश पुत्र भगवानलाल जैन ने इस बारे में घाटोल हाल अपने पिता मीठालाल जैन के घर प्रतापगढ़ में रह रही बहू सोनाली पत्नी मितुल जैन, उसकी मां आशा, पिता मीठालाल पुत्र भंवरलाल जैन, भाई सयन और तीन अन्य लोगों अहमदाबाद निवासी महावीर जैन, धर्मेन्द्र जैन और भंवरलाल के खिलाफ रिपोर्ट दी। इसमें राजेश ने बताया कि बेटे मितुल की शादी जनवरी, 2018 में सोनाली के साथ करवाई। शादी के ठीक बाद सोनाली ने अपने दिल में छेद होने की जानकारी दी और कहा कि अगर संबंध बनाएगी तो उसकी मौत हो जाएगी। इस तरह की बीमारी जानकर घर के लोग घबरा गए। उन्होंने उपचार भी करवाया। इसके बाद भी पति-पत्नी में संतुलन नहीं बैठा। थोड़े दिन बाद सोनाली जेवरात, 50 हजार रुपए नकदी सहित अन्य सामान लेकर घाटोल से प्रतापगढ़ चली गई। लाने के प्रयास किए, तो धोखे का अहसास हुआ।

विक्षिप्त महिला कुएं में गिरकर डूबी
बांसवाड़ा. आनंदपुरी थाना इलाके के उदयपुरा छोटा गांव में रविवार सुबह एक कुएं से महिला का शव बरामद हुआ। महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई गई। पुलिस के अनुसार उदयपुरा छोटा निवासी सूरता पत्नी मोती पिछले महीने से मानसिक रूप से बीमार थी और इधर-उधर घूमती थी। शनिवार देर शाम को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी। फिर किसी को कुछ बताए बगैर वह कुएं की तरफ गई और गिरकर डूब गई। सुबह जानकारी पर परिजनों ने उसे निकाला। इत्तला पर पुलिस ने कार्रवाई की और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग