31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा : सडक़ हादसे में घायल वृद्ध की मौत, गुस्साए ग्रामीण ने एक घंटे तक किया रास्ता जाम

कटुम्बी में एक घंटे तक किया रास्ताजाम

2 min read
Google source verification
banswara news

बांसवाड़ा/छोटी सरवन. दानपुर थाना क्षेत्र के कटुम्बी के पास बीते दिनों बेकाबू ट्रक द्वारा मोटर साइकिल को चपेट में लेने और बाइक उछलने से चपेट में आकर घायल हुए एक वृद्ध ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इधर, वृद्ध की मौत की जानकारी मिलने पर गुस्साए ग्रामीणों ने कटुम्बी में एक घंटे तक रास्ताजाम कर दिया। बाद में पुलिस ने समझाइश कर मार्ग खुलवाया।

जानकारी के अनुसार बाइक सवार बारी निवासी बहादुर पुत्र भोमिया गत गुरुवार को अपने घर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान दानपुर से बांसवाड़ा की तरफ तेज गति से ट्रक आया, जिसने बहादुर को अपनी चपेट में लिया। इससे उछली बाइक दनाक्षरी सरपंच रामचंद्र के पिता जीवाजी पुत्र भाबरन पर जाकर गिरी। इससे जीवाजी का पैर टूट गया और सिर में गंभीर चोट आ गई। बाद में परिजन जीवाजी को जिला चिकित्सालय लाए। बाद में उन्हें रैफर करने पर उदयपुर के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस पर परिजन शुक्रवार को शव लेकर बांसवाड़ा पहुंचे। इस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा।

इधर, जीवाजी की मौत की जानकारी मिलने के बाद इस मार्ग पर आए दिन हादसों में लोगों के घायल होने और मृत्यु होने पर रोष जताते हुए सरपंच रमेश के नेतृत्व में मार्ग जाम कर दिया। ग्रामीणों ने बढ़ते हादसों पर अंकुश लगाने के लिए स्पीडब्रेकर बनाने की मांग की। ***** जाम की सूचना पर दानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से समझाइश की। ग्रामीणों का कहना रहा कि आए दिन हादसे के बावजूद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। न ओवरलोडिंग पर अंकुश लगा रही है, न ही तेज रफ्तार वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। थानाधिकारी रूपलाल ने तीन दिन में स्पीड ब्रेकर बनवाने का आश्वासन दिया, जब कहीं जाकर ग्रामीण माने। गौरतलब है कि तीन दिन पहले भी अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर दिया था।

हादसे में घायल

इधर, अंबेडकर चौराहे के पास टैम्पो की टक्कर से मोटर साइकिल सवार ईश्वर पुत्र नगजी चरपोटा निवासी खेरडाबरा घायल हो गया। सदर थाना क्षेत्र के सेनावासा के समीप हादसे में हरो कूपड़ा निवासी दशरथ पुत्र ओंकार निवासी मियासा व प्रकाश पुत्र रकमा निवासी बोरी घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा दानपुर थाना क्षेत्र के गांव ककईडूंगरी निवासी मीना पुत्र कांतिलाल मईड़ा को विषाक्त पदार्थ का सेवन करने के बाद तबीयत बिगडऩे पर चिकित्सालय में भर्ती कराया है।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग