
Agneepath Scheme Protest File Photo
अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में प्रदर्शन जारी है। अलग-अलग जगहों पर लोग हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को अग्निपथ योजना पर प्रदर्शन का चौथा दिन रहा। जिसमें प्रदर्शन के दौरान लगातार सरकारी संपत्तियों को निशाना बनाया गया। वहीं अब 20 जून को फिर से भारत बंद का ऐलान किया गया है। यूपी और बिहार में छात्रों का विरोध प्रदर्शन उग्र हो चला है और इसी को देखते हुए शहर-शहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसी के चलते बाराबंकी जिले में भी पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। कहीं कोई अप्रिय घटना ना हो इसके चलते पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। पुलिस बल रेलवे स्टेशन बस स्टेशन आदि जगहों पर भारी संख्या में मुस्तैद रहेगी।
अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन
दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से घोषित की गई सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के कई राज्यों में भारी विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। सेना में भर्ती के आकांक्षी सैकड़ों अभ्यार्थियों ने उत्तर प्रदेश समेत 13 राज्यों में जमकर तबाही मचाई। कई जगह रेल और बस सेवा बाधित कर दी गई। वहीं अब 20 जून को फिर से भारत बंद का ऐलान किया गया है। भारत बंद ऐलान के बाद बाराबंकी पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।
पुलिस बल की तैनाती
रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन सहित तमाम जगहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। इसके अलावा जिले के सभी थानों की पुलिस फोर्स को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया है। वहीं अधिकारी खुद रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर नियमित मानीटरिग कर रहे हैं ताकि जिले में कोई भी अप्रिय घटना ना घटे।
Published on:
19 Jun 2022 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबाराबंकी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
