
मिल गये विधायक शरद अवस्थी, पोस्टर लगते ही आनन-फानन में पहुंचे गांव, पूछा- बताइये क्या कराना है काम
बाराबंकी.BJP MLA Sharad Awasthi: बाराबंकी जिले की रामनगर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले अद्रा गांव में भारतीय जनता पार्टी के विधायक शरद अवस्थी के लापता होने का पोस्टर लगते ही वह इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। पोस्टर के वायरल होते ही विधायक जी आनन-फानन में गांव पहुंचे और नाराज लोगों से मुलाकात कर बातचीत की। इस दौरान विधायक शरद अवस्थी ने गांव में विकास कार्य कराए जाने का भी आश्वासन दिया।
विधायक जी पहुंचे गांव
आपको बता दें कि रामनगर विधानसभा के अद्रा गांव के तमाम लोगों ने विधायक शरद अवस्थी के लापता होने का पोस्टर लगाया था। उनका कहना था कि चुनाव के बाद से विधायक गांव नहीं आए हैं और कोई विकास कार्य भी नहीं कराया है। उनके द्वारा कोरोना महामारी के दौर में भी सुध नहीं ली गई। जिसके चलते यहां पर दीवारों पर पोस्टर लगा दिये, जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए। पोस्टर में विधायक का पता बताने वाले को एक हजार का पुरस्कार दिए जाने की बात कही गई। यह खबर मिलते ही विधायक शरद अवस्थी आनन-फानन में दोपहर में ही गांव पहुंच गए।
लोगों को दिया विकास कराने का आश्वासन
विधायक शरद अवस्थी ने लोगों को बताया कि वह लापता नहीं है, बल्कि क्षेत्र में लगातार जनता की सेवा में लगे हैं। उन्होंने लोगों से पूछा कि उनके गांव में कौन से विकास कार्य होने हैं। उन्होंने लोगों से गांव में कराए जाने वाले कार्यों की भी जानकारी ली और कहा कि क्षेत्र के अस्पतालों में कोरोना (Coronavirus) महामारी से बचाव और इलाज की व्यवस्था कराई जा रही है। सीएचसी में ऑक्सीजन की व्यवस्था करा दी गई है। इस दौरान ग्रामीणों से काफी देर तक बातचीत के बाद विकास कराए जाने का आश्वासन देकर विधायक शरद अवस्थी वहां से वापस लौटे।
Updated on:
17 May 2021 12:36 pm
Published on:
17 May 2021 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबाराबंकी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
