5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

सरकारी विभागों पर मेहरबान पॉवर कॉरपोरेशन, करोड़ों का बिजली बिल बाकी, फिर भी नहीं काटे जा रहे कनेक्शन

नोटिस मिलने के बाद भी सरकारी विभाग बकाया राशि जमा करने को तैयार नहीं हैं...

2 min read
Google source verification
Power corporation electricity bill on Barabanki government department

सरकारी विभागों पर मेहरबान पॉवर कॉरपोरेशन, करोड़ों का बिजली बिल बाकी, फिर भी नहीं काटे जा रहे कनेक्शन

बाराबंकी. वैसे तो बिल वसूली के लिए बिजली विभाग आए दिन तमाम अभियान चलाता रहता है। यहां तक कि अगर आम उपभोक्ता का दस हजार तक का भी बिजली बिल बाकी हो तो विभाग उनके कनेक्शन काटने की कार्रवाई करने में जरा भी देर नहीं करता। वहीं दूसरी तरफ जिले में दर्जनों सरकारी विभाग ऐसे हैं जिनपर करोड़ों का बिजली बिल बाकी है और नोटिस मिलने के बाद भी ये बकाया राशि जमा करने को तैयार नहीं हैं।

सरकारी विभागों पर करोड़ों का बिल बकाया

बाराबंकी जिले में तमाम सरकारी विभाग ऐसे हैं जिनपर बिजली बिल का करीब 10 करोड़ रुपए बकाया हो चुका है। इन बकायेदारों में प्राथमिक शिक्षा विभाग पर करीब 4 करोड़ 49 लाख 28 हजार, माध्यमिक शिक्षा पर 2 करोड़, पुलिस विभाग पर 50 लाख 93 हजार, स्वास्थ्य विभाग का 57 लाख, खेल विभाग पर 5 लाख 45 हजार, कारागार का 12 लाख 65 हजार, सिंचाई विभाग का आठ लाख 10 हजार का बिजली बिल बाकी है। वहीं स्थानीय निकाय का एक करोड़ दस लाख, आबकारी विभाग पर 3 लाख 25 हजार, खादी एवं ग्रामोद्योग पर 5 लाख और कृषि विभाग पर 22 लाख 45 हजार रुपये का बकाया है। इनके अलावा और भी कई विभाग ऐसे हीं जिन्हें लाखों रुपए का बिजली बिल जमा कराना है। आपको बता दें कि पॉवर कॉरपोरेशन की ओर से इन बकायेदारों को नोटिस भी भेजा जा चुका है, लेकिन फिर भी विभागों की तरफ से बिल नहीं जमा कराया जा रहा।

Electricity bill on
Barabanki
government department" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/10/04/3_3511918-m.jpeg">

काटे जाएंगे कनेक्शन

वहीं सरकारी विभागों के इतने भारी-भरकम बिजली बिल के बकाये को लेकर जब हमने अधिशाषी अभियंता आरके मिश्रा से बात की तो उनका कहना है कि सभी को नोटिस भेजे जा चुके हैं। पुलिस और चिकित्सा विभाग ने अपना कुछ बकाया जमा कराया है। लेकिन अब जो भी विभाग बकाया धनराशि जमा नहीं कराएगा उनकी बिजली काटने की कार्रवाई की जाएगी।