
Baran News: झालावाड़-बारां मेगा स्टेट हाइवे पर शुक्रवार शाम को मिनी सचिवालय के समीप रोडवेज बस व डपर की भिडंत हो गई। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि बस का पूरा केबिन चकनाचूर होकर लगभग सभी सीटें टूट गई। डपर का केबिन भी चकनाचूर होकर कांच बिखर गए। इस हादसे में एक बालिका की मौत हो गई जबकि 41 जने घायल हो गए। इसमें 11 गंभीर घायलों को झालावाड़ रेफर किया गया है। रोडवेज बस व डपर की टक्कर से बारां निवासी 9 वर्षीय बालिका की मौत हुई है।
पुलिस ने बताया कि बालिका वर्षा ऐरवाल अपने चाचा राहुल के साथ झालावाड़ से बारां जा रही थी। तभी मिनी सचिवालय के सामने डपर की भिड़ंत में घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक का चाचा राहुल भी गंभीर घायल होने से झालावाड़ रेफर किया गया है। बस दुर्घटना में घायल बारां निवासी विनीत शर्मा पुत्र कैलाशचन्द शर्मा, चालक बनवारी पुत्र राधेश्याम निवासी रीछवा, राहुल ऐरवाल पुत्र भंवलरलाल निवासी बारां का झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Published on:
20 Jul 2024 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
