2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोडवेज बस और डंपर की भीषण भिड़ंत में 9 साल की बच्ची की मौत, 41 यात्री घायल

Rajasthan Road Accident: भिड़ंत इतनी भीषण थी कि बस का पूरा केबिन चकनाचूर होकर लगभग सभी सीटें टूट गई। डपर का केबिन भी चकनाचूर होकर कांच बिखर गए। इस हादसे में एक बालिका की मौत हो गई जबकि 41 जने घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification

Baran News: झालावाड़-बारां मेगा स्टेट हाइवे पर शुक्रवार शाम को मिनी सचिवालय के समीप रोडवेज बस व डपर की भिडंत हो गई। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि बस का पूरा केबिन चकनाचूर होकर लगभग सभी सीटें टूट गई। डपर का केबिन भी चकनाचूर होकर कांच बिखर गए। इस हादसे में एक बालिका की मौत हो गई जबकि 41 जने घायल हो गए। इसमें 11 गंभीर घायलों को झालावाड़ रेफर किया गया है। रोडवेज बस व डपर की टक्कर से बारां निवासी 9 वर्षीय बालिका की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें : पति पत्नी साथ में कर रहे थे शराब पार्टी और फिर अचानक पति ने पत्नी के सिर पर पत्थर मारकर ले ली जान

पुलिस ने बताया कि बालिका वर्षा ऐरवाल अपने चाचा राहुल के साथ झालावाड़ से बारां जा रही थी। तभी मिनी सचिवालय के सामने डपर की भिड़ंत में घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक का चाचा राहुल भी गंभीर घायल होने से झालावाड़ रेफर किया गया है। बस दुर्घटना में घायल बारां निवासी विनीत शर्मा पुत्र कैलाशचन्द शर्मा, चालक बनवारी पुत्र राधेश्याम निवासी रीछवा, राहुल ऐरवाल पुत्र भंवलरलाल निवासी बारां का झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।