17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ACB Action : राजस्थान में सफाई निरीक्षक ने फोन पे पर ली रिश्वत, खाते में पैसे पहुंचते ही ACB ने किया गिरफ्तार

एसीबी बारां की टीम ने मंगलवार शाम छबड़ा नगरपालिका के सफाई निरीक्षक को पानी के केम्परों के बिल पास कराने एवं धरोहर राशि वापस लौटाने के नाम पर 6400 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

ACB Action
सफाई निरीक्षक ने फोन पे पर ली रिश्वत: फोटो पत्रिका

बारां। एसीबी बारां की टीम ने मंगलवार शाम छबड़ा नगरपालिका के सफाई निरीक्षक को पानी के केम्परों के बिल पास कराने एवं धरोहर राशि वापस लौटाने के नाम पर 6400 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी सफाई निरीक्षक ने यह राशि फोन-पे पर ली।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने छबड़ा नगरपालिका के सहायक कर्मचारी हाल सफाई निरीक्षक युसूफ खान पर नगरपालिका के पानी के केम्परों के बिल पास करने एवं धरोहर राशि वापस लौटाने की एवज में 9400 रुपए रिश्वत की मांगने का आरोप लगाते हुए 7 मई को बारां एसीबी चौकी पर शिकायत की थी। सत्यापन के दौरान आरोपी ने 3000 रुपए की रिश्वत राशि ली।

यह भी पढ़ें : EO फतेह सिंह मीणा के पास आय से 273% अधिक संपत्ति म‍िली, जयपुर में 80 लाख का फॉर्म हाउस, दो लग्जरी फ्लैट समेत ये मिला

इसके बाद एसीबी ने 12 मई को ट्रेप कार्रवाई के जाल बिछाया, लेकिन आरोपी ने सावधानी बरतते हुए रिश्वत राशि फोन पे से बिल पास होने के बाद प्राप्त करने को कहा। इस पर मंगलवार को दुबारा ट्रेप कार्रवाई का आयोजन किया गया।

इस दौरान परिवादी ने उसके बेटे के फोन पे पर रिश्वत 6400 रुपए का भुगतान किया। इसके तुरंत बाद एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालूराम वर्मा के नेतृत्व में उपाधीक्षक प्रेमचन्द ने आरोपी सहायक कर्मचारी हाल सफाई निरीक्षक युसुफ खान को 6400 रुपए की रिश्वत राशि फोन पे से प्राप्त करने पर गिरफ्तार कर लिया।