28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा विभाग का वार्षिक कैलेंडर, 213 दिन चलेंगे स्कूल, जानें कब-कब रहेगा अवकाश

Rajasthan Schools Holiday : शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी व निजी स्कूलों के लिए 2024-25 का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके अनुसार साल के 365 दिनों में स्कूल 213 दिन ही संचालित होंगे, जबकि 152 दिन स्कूलों में अलग-अलग कारणों से अवकाश रहेगा।

2 min read
Google source verification

बारां। शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी व निजी स्कूलों के लिए 2024-25 का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके अनुसार साल के 365 दिनों में स्कूल 213 दिन ही संचालित होंगे, जबकि 152 दिन स्कूलों में अलग-अलग कारणों से अवकाश रहेगा। इसमें रविवार का अवकाश भी शामिल है।

प्रदेशभर में एक जुलाई से स्कूल का सेशन शुरू हो गया, लेकिन इसके बाद अब 28 जुलाई को कैलेंडर जारी किया गया है। बूथ लेवल ऑफिसर्स संघर्ष समिति राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष एवं शिक्षक संघ रेस्टा के जिला संरक्षक गजराज सिंह ने बताया कि शिक्षा निदेशक माध्यमिक बीकानेर की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार इस बार मध्यावधि अवकाश यानी दीपावली की छुट्टियां 27 अक्टूबर से 7 नवम्बर तक होंगी।

तरह सर्दियों की छुट्टियां 25 दिसम्बर से 5 जनवरी तक रहेंगी। स्कूलों में प्रथम परख 21 से 23 अगस्त तक होंगे। वहीं द्वितीय परख 14 से 16 अक्टूबर तक होंगे। इस बार अर्धवार्षिक परीक्षा 12 से 24 दिसम्बर तक होंगी। फाइनल एग्जाम 24 अप्रेल से 8 मई तक तथा रिजल्ट 16 मई को घोषित होगा। शिक्षा विभाग ने इस बार भी हर महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को ’नो बेग डे’ घोषित किया है। इस दिन स्कूलों में अलग-अलग गतिविधियां आयोजित होंगी, इसमें बच्चों को स्टेज पर आने का अवसर दिया जाएगा।

एक जुलाई से शुरू होगा नया सेशन

शिक्षा विभाग से जुड़े सरकारी व निजी स्कूलों में नया सेशन एक जुलाई 2025 से शुरू होगा। इससे पहले रिजल्ट घोषित होने के साथ ही स्कूलों में छुट्टियां घोषित हो जाएगी। आमतौर पर निजी स्कूल एक अप्रैल से ही सेशन शुरू कर देते हैं, लेकिन सरकारी स्कूल में सेशन एक जुलाई से ही शुरू हो रहा है।

शैक्षिक सम्मेलन की तारीख तय

इस बार जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 25 व 26 अक्टूबर को घोषित होगा, वहीं राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 17 व 18 जनवरी को घोषित होगा। इन चार दिनों में सरकारी स्कूल में अवकाश रहेगा।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग