9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Anta By-Election: ‘क्षेत्र में विकास के कई काम करवा दिए, कई और कराएंगे’, बीजेपी के रोड शो में बोले CM भजनलाल

CM Bhajanlal Sharma Road Show In Anta: अंता उपचुनाव में भाजपा ने मांगरोल में जोरदार रोड शो किया जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कई बातें कही।

3 min read
Google source verification
Play video

अंता विधानसभा उपचुनाव के तहत मांगरोल में आयोजित सीएम के रोड शो में उमड़ी भीड़ (फोटो: पत्रिका)

Baran News: अंता उपचुनाव में गुरुवार का दिन भाजपा के लिए खास रहा। पार्टी ने पूरी ताकत झोंककर मांगरोल में रोड शो किया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में हुए इस रोड शो में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अंता विधानसभा में सरकार ने कई विकास कार्य पूरे किए हैं और कई योजनाएं पाइपलाइन में हैं।

उन्होंने कहा कि यह विकास की सरकार है, जो आमजन की समस्याओं को गंभीरता से लेकर समाधान की दिशा में काम कर रही है। शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार में पेपर लीक की घटनाएं आम थीं, लेकिन हमारी सरकार के दो साल के कार्यकाल में ऐसा कोई मामला नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अगले साल चार लाख युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी। अब तक 91 हजार नियुक्तियां दी जा चुकी हैं और डेढ़ लाख नियुक्तियां प्रक्रिया में हैं।

भ्रष्टाचार पर सख्ती

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार की राजनीति की है। हमारी सरकार में भ्रष्टाचार किसी कीमत पर नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि उनके पास नामों की सूची है और एक-एक पर कार्रवाई होगी। जनता से अपील की कि वे भ्रष्टाचार की शिकायतें सरकार तक पहुंचाएं।

डबल इंजन सरकार का दावा

सीएम ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। धनतेरस पर किसान निधि का पैसा जारी किया गया, लेकिन आचार संहिता के कारण वितरण नहीं हो पाया।

राजे ने जताया आभार, गिनाईं स्थानीय समस्याएं

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री को कीमती समय निकालने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मांगरोल में मंडी 2026 में शिफ्ट की जाएगी। किसानों को खाद की समस्या है, लेकिन एक और रैक जल्द पहुंच रही है। बारां-मांगरोल सड़क के लिए 174 करोड़ की मंजूरी पहले ही दी जा चुकी है। फसल खराबे पर उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। करीब दो किमी लंबे इस रोड शो में वाहन पर सवार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह सवार थे। इस दौरान वे सड़कों के किनारे जमे और छतों पर मौजूद लोगों का अभिवादन करते चल रहे थे। रोड शो में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, चुनाव प्रभारी जोगाराम पटेल, सांसद दुष्यंत सिंह, जिला अध्यक्ष नरेश सिकरवार, विधायक राधेश्याम बैरवा, ललित मीणा व जिला प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी शामिल हुए।

दौड़ते हुए पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष

रोड शो खत्म करके मुख्यमंत्री जैसे ही हेलिकॉप्टर से रवाना होने लगे, इसी दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ वहां पर दौड़ लगाते हुए पहुंचे।

फाइबर लाइन कटी

मुख्यमंत्री के आगमन से पहले बिजली विभाग ने लाइनें ठीक की तो बीएसएनएल की फाइबर नेट की लाइनें काट दी। इससे सरकारी कार्यालयों निर्वाचन कार्यालय थाना, नगरपालिका समेत 70 कनेक्शनों की इंटरनेट सेवा ठप हो गई।