
पुलिस की गिरफ्त में बदमाश ( फोटो- पत्रिका)
Baran Crime:बारां। अन्ता थाना पुलिस ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चाकू, तलवार, पिस्टल और लाल मिर्च के पाउडर बरामद हुए हैं। ये बदमाश झाड़ी में बैठकर पेट्रोल पंप लूटने की तैयारी कर रहे थे, इसके पहले ही पुलिस ने इन्हें दबोच लिया।
पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि शनिवार रात थानाधिकारी अन्ता गश्त कर रहे थे। इस दौरान वे टीम के साथ एनटीपीसी तिराहा कोटा-बारां रोड पंहुचे। उन्हें मुखबिर सूचना मिली कि कुछ अपराधी पेट्रोल पम्प लूटने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर थानाधिकारी ने टीम के साथ बताई गई जगह पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान बम्बूलिया कलां से बड़वा रोड के बीच झाडियों की आड़ लेकर बैठे बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे बम्बूलिया कला पेट्रोल पम्प को लूटने का प्लान बना रहे थे, उसके पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों में दीपक उर्फ दीपू नायक (25), लेखराज उर्फ गोलू यादव (जाटव) (20), रोहित यादव (जाटव) (20), सोनू उर्फ चोच्या यादव (22) शामिल हैं। ये चारों बदमाश लंका कॉलोनी बारां के रहने वाले हैं।
इसके अलावा, शैलेन्द्र माली उम्र (28) निवासी देवनारायण की गली बालेदा रोड कोटा, ललित योगी (19) निवासी कासमपुरा थाना अन्ता, व बबलू उर्फ दीपक नागर (40) निवासी सब्जी मण्डी शिवाजी चौक अन्ता को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 1 पिस्टल, 1 तलवार, 1 चाकू, 8 फीट लंबी रस्सी, 1 चाकू, 103 ग्राम लाल मिर्च पाउडर, 1 स्टील का पुराना पाईप जब्त किया गया है।
Updated on:
01 Jun 2025 08:37 pm
Published on:
01 Jun 2025 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
