13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां में इस पेट्रोल पम्प को लूटने की साजिश रच रहे 7 बदमाश गिरफ्तार, कई घातक हथियार बरामद

Baran Crime: बारां पुलिस ने एक पेट्रोल पम्प लूट की योजना बनाते 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कई घातक हथियार और साजो सामान बरामद हुए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

बारां

image

Kamal Mishra

Jun 01, 2025

Police Station Anta

पुलिस की गिरफ्त में बदमाश ( फोटो- पत्रिका)

Baran Crime:बारां। अन्ता थाना पुलिस ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चाकू, तलवार, पिस्टल और लाल मिर्च के पाउडर बरामद हुए हैं। ये बदमाश झाड़ी में बैठकर पेट्रोल पंप लूटने की तैयारी कर रहे थे, इसके पहले ही पुलिस ने इन्हें दबोच लिया।

पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि शनिवार रात थानाधिकारी अन्ता गश्त कर रहे थे। इस दौरान वे टीम के साथ एनटीपीसी तिराहा कोटा-बारां रोड पंहुचे। उन्हें मुखबिर सूचना मिली कि कुछ अपराधी पेट्रोल पम्प लूटने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर थानाधिकारी ने टीम के साथ बताई गई जगह पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान बम्बूलिया कलां से बड़वा रोड के बीच झाडियों की आड़ लेकर बैठे बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया।

यह वीडियो भी देखें :

पकड़े गए बदमाश

पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे बम्बूलिया कला पेट्रोल पम्प को लूटने का प्लान बना रहे थे, उसके पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों में दीपक उर्फ दीपू नायक (25), लेखराज उर्फ गोलू यादव (जाटव) (20), रोहित यादव (जाटव) (20), सोनू उर्फ चोच्या यादव (22) शामिल हैं। ये चारों बदमाश लंका कॉलोनी बारां के रहने वाले हैं।

ये हथियार हुए बरामद

इसके अलावा, शैलेन्द्र माली उम्र (28) निवासी देवनारायण की गली बालेदा रोड कोटा, ललित योगी (19) निवासी कासमपुरा थाना अन्ता, व बबलू उर्फ दीपक नागर (40) निवासी सब्जी मण्डी शिवाजी चौक अन्ता को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 1 पिस्टल, 1 तलवार, 1 चाकू, 8 फीट लंबी रस्सी, 1 चाकू, 103 ग्राम लाल मिर्च पाउडर, 1 स्टील का पुराना पाईप जब्त किया गया है।

यह भी पढ़ें : ‘तेरा काम तमाम करवा दूंगी’ बोलकर पीहर गई थी पत्नी, 7 दिन बाद नहर में मिला पति का शव


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग