बारांPublished: Sep 24, 2023 12:56:24 pm
Kirti Verma
Dengue Alert: प्रदेश के विभिन्न जिलों की तरह अब बारां जिले में भी डेंगू बुखार पैर पसारने लगा है। लगातार लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। इससे अस्पताल और जांच केन्द्रों पर भीड़ रहने लगी है।
बारां. Dengue Alert: प्रदेश के विभिन्न जिलों की तरह अब बारां जिले में भी डेंगू बुखार पैर पसारने लगा है। लगातार लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। इससे अस्पताल और जांच केन्द्रों पर भीड़ रहने लगी है। हालांकि चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग की टीमे गांव और गली मोहल्लों में सर्वे कर रही है ओर लोगों को सेहत के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है, लेकिन बार-बार रुक-रुककर बारिश का क्रम जारी रहने से यहां-वहां जल भराव हो रहा है। इससे घरों के आस-पास मच्छर पनप रहे है ओर डेंगू फैला रहे है। जिले में सितम्बर माह के बीते 22 दिनों में डेंगू के 34 नए पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इसी तरह स्क्रबटायफस के भी बीते 22 दिनों में ही 33 नए रोगी चिहिन्हत किए गए है।