28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में धूं-धूं करके जले किसानों के अरमान, 70 बीघा में लहरा रही गेहूं की फसल खाक, देखें VIDEO

Wheat Crop Fire: सूचना के बाद बारां जिला मुख्यालय से दो दमकल मौके पर पहुंची। हालांकि इसमें समय लगा। दमकलों के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था।

2 min read
Google source verification
fire in wheat crop

पत्रिका फोटो

राजस्थान के बारां के केलवाड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ऊनी के माळ में हार्वेस्टर की ब्लेड के पत्थर से टकराने पर निकली चिंगारी ने खेत को तबाह कर दिया। इससे लगी आग से 70 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल और करीब 50 बीघा में नौलाइयां जलकर खाक हो गईं।

आग लगने की सूचना जैसे ही किसानों को मिली वे मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद किसानों ने आग पर काबू पाया। जब तक काबू पाया गया, तब तक करीब 50 बीघा खेत का चारा एवं 70 बीघा के खेत में गेहूं चलकर खाक हो चुके थे। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो पास ही के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल भी बर्बाद हो जाती।

अस्थाई दमकल की मांग

सूचना के बाद बारां जिला मुख्यालय से दो दमकल मौके पर पहुंची। हालांकि इसमें समय लगा। दमकलों के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। जिला मुख्यालय से आने कारण दमकलों को समय लगता है। पिछले कई साल से ग्रामीण क्षेत्र में दमकलों की मांग कर रहे हैं। पिछले दिनों विधायक ललित मीणा ने इन घटनाओं को देखते हुए जिला कलक्टर से अस्थाई तौर पर दमकल रखवाए जाने की मांग की थी।

यह वीडियो भी देखें

पहले भी हुई आगजनी

गौरतलब है कि भंवरगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो जगह हुई आगजनी की घटनाओं में दस बीघा में गेहूं की फसल और 55 बीघा की नौलाइयां जलकर खाक हो गईं थी। रामपुरिया के किसान देवेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद फल्दी एवं कुंदा गांव की कांकड़ के पास स्थित एक खेत में भीषण आग लग गई थी। कार्यवाहक उपखंड अधिकारी अभय राज सिंह को तुरंत सूचना करने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें- राजस्थान में यहां लगी भीषण आग, 65 बीघा में गेहूं की फसल जलकर खाक


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग