
पत्रिका फोटो
राजस्थान के बारां के केलवाड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ऊनी के माळ में हार्वेस्टर की ब्लेड के पत्थर से टकराने पर निकली चिंगारी ने खेत को तबाह कर दिया। इससे लगी आग से 70 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल और करीब 50 बीघा में नौलाइयां जलकर खाक हो गईं।
आग लगने की सूचना जैसे ही किसानों को मिली वे मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद किसानों ने आग पर काबू पाया। जब तक काबू पाया गया, तब तक करीब 50 बीघा खेत का चारा एवं 70 बीघा के खेत में गेहूं चलकर खाक हो चुके थे। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो पास ही के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल भी बर्बाद हो जाती।
सूचना के बाद बारां जिला मुख्यालय से दो दमकल मौके पर पहुंची। हालांकि इसमें समय लगा। दमकलों के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। जिला मुख्यालय से आने कारण दमकलों को समय लगता है। पिछले कई साल से ग्रामीण क्षेत्र में दमकलों की मांग कर रहे हैं। पिछले दिनों विधायक ललित मीणा ने इन घटनाओं को देखते हुए जिला कलक्टर से अस्थाई तौर पर दमकल रखवाए जाने की मांग की थी।
यह वीडियो भी देखें
गौरतलब है कि भंवरगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो जगह हुई आगजनी की घटनाओं में दस बीघा में गेहूं की फसल और 55 बीघा की नौलाइयां जलकर खाक हो गईं थी। रामपुरिया के किसान देवेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद फल्दी एवं कुंदा गांव की कांकड़ के पास स्थित एक खेत में भीषण आग लग गई थी। कार्यवाहक उपखंड अधिकारी अभय राज सिंह को तुरंत सूचना करने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया।
Updated on:
29 Mar 2025 07:05 pm
Published on:
29 Mar 2025 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
