IMD Weather Forecast: राजस्थान में मानसून के प्रवेश करते ही बारिश का दौर शुरू हो गया। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 2 घंटे यानी 120 मिनट के लिए डबल अलर्ट जारी करते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट दिया है। ऐसे में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए जयपुर, दौसा, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक जिलों और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम और तेज़ बारिश का दौर, आकाशीय बिजली गिरने और अंधड़ चलने की संभावना जताई है। विभाग ने मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेने और पेड़ों के नीचे शरण न लेने, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल कर मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करने की अपील की है।
वहीं करौली, धौलपुर, भरतपुर, कोटा, बूंदी, बारां, चित्तौड़गढ़, सवाईमाधोपुर, झालावाड़, सिरोही जिलों और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश, आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज़ हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।
जिले में गत वर्ष 2024 में एक जून से 19 जून तक कुल 277 एमएम बरसात हुई थी। इस बार इस अवधि के दौरान अब तक 856 एमएम बरसात हो चुकी है। सर्वाधिक बरसात किशनगंज मेें 152 एमएम हुई है। वही एक से 19 जून तक बारां में 110, अन्ता में 132, मांगरोल में 140, छबड़ा में 81, छीपाबड़ौद में 45, अटरु में 58 तथा शाहाबाद में 138 एमएम बरसात हुई है। गत 10 वर्षो में जिले में कुल ओसत 1001.24 (एमएम) बरसात हुई है। वही वर्ष 2024 में कुल ओसत 1129.63 (एमएम) बरसात हुई थी।हवा में नमी का प्रतिशत बढ़कर 60 पर पहुंच गया। हवा की रतार 25 किमी प्रतिघंटा आंकी गई।
Updated on:
20 Jun 2025 09:59 am
Published on:
20 Jun 2025 09:23 am