
बारां। कवाई कस्बे से होकर निकलने वाले बारां-अकलेरा नेशनल हाइवे पर अटरू व कवाई के बीच अदानी फाटक के समीप रविवार को कार व मोटरसाइकिल की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो बच्चे व मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। बारां जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। शाम को बारां अस्पताल में उपचार के दौरान पत्नी मीना ने भी दम तोड़ दिया।
थाना प्रभारी देवकरण चौधरी ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे अटरू व कवाई के बीच नेशनल हाइवे पर अटरू की तरफ से आ रहे बाइक सवार की कवाई तरफ से जा रही एक कार के आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। राहगीरों द्वारा मिली सूचना पर तुरंत पुलिस का जाप्ता लेकर मौके पर पहुंचे। जहां से सभी घायलों को कवाई स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
चिकित्सकों ने जांच के बाद बाइक चालक बबलू सुमन पुत्र छोटू लाल 32 निवासी कुंजेड को मृत घोषित कर दिया। बाइक पर सवार मृतक की पुत्री गोरी 6 वर्ष, पुत्र गौरव 5 वर्ष, पत्नी मीना 30 वर्ष निवासी कुंजेड़ को इलाज के लिए बारां रेफर किया गया था। इनमें 6 वर्षीय गौरी की हालत गंभीर बताई जा रही है। पत्नी मीना ने बारां अस्पताल में शाम को दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार कार में दो जने सवार थे, जो दुर्घटना के बाद फरार हो गए।
Published on:
20 Apr 2025 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
