
निवाई (टोंक)। कोथून-लालसोट सड़क मार्ग पर कार व पार्सल कंटेनर में भिड़ंत होने से दो जनों की मौत हो गई और चार जने गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया। आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और दत्तवास पुलिस को सूचना दी। सूचना पर दत्तवास थानाधिकारी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए राजकीय उप जिला अस्पताल निवाई लेकर आए। जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने एक महिला व पुरुष को मृत घोषित कर दिया।
दत्तवास थानाधिकारी कालूराम ने बताया कि उत्तरप्रदेश से कुछ लोग कार में सवार होकर खाटूश्यामजी के दर्शन करने जा रहे थे। कोथून-लालसोट सड़क मार्ग पर शुक्रवार की सुबह छह बजे एक पार्सल कंटेनर ने उनकी कार के सामने से टक्कर मार दी। जिससे कंटेनर सड़क से नीचे उतर गया और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद कंटेनर चालक मौके भाग छूटा। सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को उप जिला अस्पताल निवाई लाया गया।
जहां चिकित्सकों ने लक्ष्मी गोयल (65) पत्नी मोहन कुमार गोयल, निवासी राहुल गार्डन बहटा हाजीपुर लौनी थाना नहर जिला गाजियाबाद तथा भगवान सिंह राजपूत (32) पुत्र राधेश्याम निवासी बदायूं थाना सहलमान को मृत घोषित कर दिया।
वहीं गंभीर घायल खुशी तिवारी (11) पुत्री राजेश तिवारी निवासी राहुल गार्डन बहटा हाजीपुर लौनी थाना नहर जिला गाजियाबाद, सुनील कुमार (26) पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी नगला ब्रजलाल थाना खदौली जिला आगरा, रवि जाटव (53) पुत्र मुंशीलाल जाटव निवासी सवाई एदमादपुर जिला आगरा और बृजेन्द सिंह बघेल(53) पुत्र चन्द्रपाल सिंह बघेल निवासी गोपलपुरा थाना आगरा सदर उत्तरप्रदेश का चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर सआदत अस्पताल टोंक के लिए रेफर कर दिया।
उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे गई। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कंटेनर को थाने पर लाकर खड़ा करवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Updated on:
18 Apr 2025 06:29 pm
Published on:
18 Apr 2025 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
