
Baran News: कस्बे की कवाई ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले सालपुरा क्षेत्र को अलग पंचायत बनाने की मांग उठ रही है। हालांकि सालपुरा अब तक राजस्व रिकॉर्ड में भी इंद्राज नहीं है। इसके चलते यहां के विकास कार्यों की भी चाल धीमी है। इसे राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाकर अलग से पंचायत बनवाने को लेकर पंचायतवासियों ने मांग की है। वहीं जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने की भी तैयारी की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अटरू पंचायत समिति की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कवाई की आबादी वैसे तो 20000 है, लेकिन मतदाता सूची के अनुसार भी यहां कुल 7465 मतदाता इस ग्राम पंचायत में हैं। इनमें से 3847 पुरूष मतदाता, 3618 महिला मतदाता शामिल हैं। ऐसे में पंचायत वासियों की मांग है कि अब यहां कवाई व सालपुरा को अलग-अलग ग्राम पंचायत बना देना चाहिए। क्षेत्रफल में भी बड़ी पंचायत होने से यहां के विकास की गतिविधि में है। अब तक कवाई ग्राम पंचायत में सालपुरा स्टेशन पुराने समय से ही जुड़ा हुआ है। जबकि राज्य सरकार के दस्तावेजों में कवाई का नाम ही इन्द्राज है।
अदाणी पावर प्लान्ट के स्थापित होने से सालपुरा स्टेशन की आबादी में काफी विस्तार हो गया है। वर्तमान में अटरू पंचायत समिति की सबसे बड़ी पंचायत कवाई हो गई है। पंचायत प्रशासन से सालपुरा स्टेशन क्षेत्र का ठीक तरह से विकास नहीं हो रहा है। साफ सफाई आदि व्यवस्थायें नहीं संभल पा रही है। इसको लेकर सालपुरा क्षेत्र वासियों ने मांग की है कि सालपुरा को अलग किया जाए। स्टेशन की आबादी पांच हजार है। सालपुरा स्टेशन को राजस्व ग्राम बनाकर स्वतन्त्र पंचायत बनाया जाए।
सालपुरा क्षेत्र निवासी प्रदीप सोनी ने बताया कि इसे लेकर कस्बे के युवाओं एक प्रतिनिधिमंडल विधायक से भी भेंट करेगा। वहीं राजस्व मंत्री, पंचायतराज मंत्री, क्षेत्रीय विधायक, जिला कलक्टर बारां व उप जिला कलक्टर अटरू को ज्ञापन भी देने की तैयारी कर ली है।
Updated on:
07 Jan 2025 11:08 am
Published on:
07 Jan 2025 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
