22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon Entry: इस तारीख के आस-पास राजस्थान पहुंच सकता है मानसून, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, जानें June Weather Update

Rajasthan Weather Update: दक्षिणी-पूर्वी हिस्सों में मानसून प्रवेश की संभावना 21-22 जून के मध्य दक्षिणी-पूर्वी और मध्य-पश्चिमी हिस्सों में दोपहर से हल्की से मध्यम बारिश, कुछ स्थानों पर भारी बारिश।

2 min read
Google source verification

मानसून की AI जनरेटेड फोटो

Rajasthan Monsoon Entry Date: गर्मी एक बार फिर अपने तेवर दिखाने लगी है। हालांकि जून का महीना प्रचंड गर्मी का महीना होता है, लेकिन पिछले दिनों एक्टिव हुए मजबूत पश्चिमी विक्षोभ ने मौसम को ठंडा कर दिया था। तेज आंधी और बारिश की वजह से करीब चार दिन तक गर्मी गायब रही। लेकिन अब प्रचंड गर्मी के दिन वापस लौट आए हैं। गर्मी मानों कहर बरपाने पर तुली हुई है। सोमवार का दिन इस सीजन का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। इस दिन अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अंता लगातार जिले का सबसे गर्म कस्बा रहा।

यहां पर अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके चलते सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात दिखाई दिए। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। इक्का-दुक्का ग्राहक ही दुकानों पर नजर आए। इस पर बिजली की आंख मिचौली ने आग में घी का काम किया। हवा में नमी का प्रतिशत घटकर मात्र 10 रह गया।

वहीं शाहाबाद कस्बे में सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री पर पहुंच गया। बाजारों में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। सोमवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा और तेज धूप खिली। न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा।

22 जून के बाद होगी मानसून की बारिश

9 जून से 14 जून मौसम शुष्क रहेगा। अधिकतम तापमान 45-47 डिग्री तक रहने की संभावना। भीषण गर्मी और हीटवेव का दौर जारी रहेगा। दक्षिणी-पश्चिमी तेज हवाएं 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी।

11 जून से 12 जून : जिले में में इस दौरान मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा, लेकिन हल्की प्री-मानसून गतिविधियां शुरू हो सकती हैं।

15 जून : पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर प्रभाव से राजस्थान के कुछ स्थानों पर प्री-मानसून बारिश शुरू होगी। कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़ में दोपहर से हल्की से मध्यम बारिश।

16 जून : बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। कोटा संभाग में हल्की से मध्यम बारिश। दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान में प्री-मानसून बारिश की शुरुआत।

17 जून से 18 जून : कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़ में मूसलाधार बारिश की संभावना। भारी बारिश की गतिविधियां दक्षिणी-पूर्वी और मध्य राजस्थान में केंद्रित रहेंगी।

20 जून से 25 जून : दक्षिणी-पूर्वी हिस्सों में मानसून प्रवेश की संभावना 21-22 जून के मध्य दक्षिणी-पूर्वी और मध्य-पश्चिमी हिस्सों में दोपहर से हल्की से मध्यम बारिश, कुछ स्थानों पर भारी बारिश।

21 से 22 जून : समूचे प्रदेश में मानसून की जोरदार झमाझम बारिश की संभावना।

यह भी पढ़ें : जानें राजस्थान में फिर कब से शुरू होगी प्री-मानसून की बारिश, मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों का दे दिया Weather Prediction

आने वाले दिनों में ऐसी रहेगी पारे की चाल

9 जून - 4६/30

10 जून - 45/30

11 जून - 45/30

12 जून - 45/31

13 जून - 45/31

14 जून - 45/30

15 जून - 39/28

16 जून - 39/28

17 जून - 38/28

18 जून - 35/29

यह भी पढ़ें : राजस्थान में पहले तापमान 47 से 48 डिग्री तक जाएगा, 15-16 जून को होगी इन जिलों में बारिश

जिले के उपखंडों का अधिकतम/न्यूनतम तापमान

बारां 46 (+) 30 (-)

छबड़ा 45 (+) 28 (-)

अटरू 45 (+) 28 (-)

किशनगंज 46 (+) 29 (-)

छीपाबड़ौद 45 (+) 28 (-)

मांगरोल 46 (+) 29 (-)

शाहाबाद 46 (+) 30 (-)

अंता 47 (+) 33 (-)


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग