scriptrecord sowing of mustard this year too in rajasthan | इस साल भी सरसों की रेकॉर्ड बुवाई, लहलहाने लगी सरसों | Patrika News

इस साल भी सरसों की रेकॉर्ड बुवाई, लहलहाने लगी सरसों

locationबारांPublished: Nov 09, 2022 03:11:15 pm

Submitted by:

santosh Trivedi

बारां जिले में रबी की बुवाई इन दिनों अन्तिम दौर में पहुंचने लगी है। चम्बल की दायीं मुख्य नहर की वितरिकाओं में जलप्रवाह के साथ ही किसान रेलने व सिंचाई का जुगाड़ करने में व्यस्त हो गए।

photo_6296488353507422568_y.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/बारां। जिले में रबी की बुवाई इन दिनों अन्तिम दौर में पहुंचने लगी है। चम्बल की दायीं मुख्य नहर की वितरिकाओं में जलप्रवाह के साथ ही किसान रेलने व सिंचाई का जुगाड़ करने में व्यस्त हो गए। अब गेहूं के साथ लहसुन की बुवाई दौर जोर-शोर से चल रहा है। छिटपुट रूप से चने की भी बुवाई हो रही है। रबी में जिले में लगातार दूसरे साल किसानों ने सरसों की बुवाई में अधिक रुचि दिखाई है तो चने के प्रति भी किसानों का रुझान रहा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.