29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन बेटियों पर टूटा दुखों का पहाड़, बड़ी बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि

जिस किसी ने भी बेटी को पिता की चिता पर मुखाग्नि देते देखा और परिवार की व्यथा सुनी तो उसकी आंखें नम हो गई। भविष्य की चिंता में कांपते हाथों से पिता को अन्तिम विदाई देने वाली पुत्री बदहाल अवस्था में मानो जीवन के शून्यट्ठको ताक रही थी।

less than 1 minute read
Google source verification
baran

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/बारां/बामला. जिस किसी ने भी बेटी को पिता की चिता पर मुखाग्नि देते देखा और परिवार की व्यथा सुनी तो उसकी आंखें नम हो गई। भविष्य की चिंता में कांपते हाथों से पिता को अन्तिम विदाई देने वाली पुत्री बदहाल अवस्था में मानो जीवन के शून्यट्ठको ताक रही थी।


यह भी पढ़ें : होटल की लिफ्ट में फंसे तीन परिवार के 12 लोग, मची चीख पुकार


पिता की मौत से अपनी सुधबुध खो बैठी
गांव निवासी कौशल सेन (45) पुत्र मांगीलाल सेन की ब्रेन हेमरेज के कारण कोटा के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जैसे ही उसका शव घर पहुंचा तो उसकी तीन छोटी-छोटी बेटियां पिता की मौत से अपनी सुधबुध खो बैठी। मुश्किल से परिवार वालों और ग्रामीणों ने उनको संभाला। बड़ी बेटी को शमशान ले जाकर पिता को मुखाग्नि दिलाई। मृतक कौशल सेन के कोई बेटा नहीं है।

यह भी पढ़ें : अब इस खतरनाक बीमारी ने बढ़ाई टेंशन: घोड़ी को दी बिना दर्द की मौत, इंसानों को भी खतरा


पहले दादा, फिर माता, अब पिता चल बसे
मृतक कौशल सेन के पिता मांगीलाल की पहले ही मौत हो चुकी है। मृतक कौशल सेन की पत्नी की मौत भी पिछले साल कोरोना महामारी में हो गई। इस तरह अब इन तीनों बेटियों को संभालने वाला कोई नहीं है। परिवार में इन तीनों बेटियों की एक मात्र अभिभावक वृद्धा दादी है। वह भी बहुत बीमार रहती है। गांव के लोगों ने जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से इन बच्चियों की मदद की गुहार लगाई है।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग