Heavy Rainfall Causes Flood-Like Situation: राजस्थान के बारां जिले के देवरी कस्बे में सीजन की पहली जोरदार बारिश होते ही कस्बा जलमग्न हो गया। नदी-नालों में तेज उफान आने से रास्ते भी अवरुद्ध हो गए। प्रशासन तुरंत एक्शन मोड में आया और नदी किनारे खड़े वाहनों को और कृषि यंत्रों को तुरंत वहां से हटवाया गया।
देखें VIDEO:-
भंवरगढ़ ञ्च पत्रिका. कस्बे सहित अंचल में गुरुवार तड़के मानसून की पहली बरसात का दौर शुरू हुआ। यह दिन भर जारी रहा। कस्बे में गुरुवार सुबह 5 बजे से 8 बजे तक 45 एमएम बरसात हो गई। सुबह तेज हवाओं के साथ बरसात शुरू हो गई। क्षेत्र के सभी छोटे बड़े तालाबों, नदी, नालों में पानी की अच्छी आवक शुरू हो गई। गुरुवार को क्षेत्र के घट्टी, परानियां, गोरधनपुरा, जैतपुरा, डिकोनियां, गजरोंन, पीपल्दा, रामनगर, तलावड़ा, बोरदा, बोरेन, फलदी, रामपुरिया, बांसथूनी, बिलासगढ़, रणवासी सहित सभी गांवों में अच्छी बरसात दर्ज की गई। जल संसाधन विभाग, भंवरगढ़ के सहायक अभियंत रोहित खंडेलवाल ने बताया कि गुरुवार को सिंचाई विभाग कॉलोनी पर 45 एमएम बरसात दर्ज की गई है।क्षेत्र के अधिकांश तालाबों में पानी आ रहा है।
प्रदेश में इस बार मानसून ने तय समय से पहले दस्तक देकर मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल दिया है। हाड़ौती के सभी जिलों में मानसून ने एंट्री की और देखते ही देखते आधे से इलाके को बारिश से भिगो दिया। सामान्यत: 25 जून के आसपास प्रदेश में मानसून प्रवेश करता है, लेकिन इस बार परिसंचरण तंत्र के सक्रिय होने से यह सात दिन पहले ही आ गया।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, वर्तमान में राज्य के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके चलते हाड़ौती के सभी जिलों में मानसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा। 20 जून को बारां, कोटा में अति भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, पूर्वी भारत की ओर एक और लो प्रेशर एरिया बनने से 21 से 23 जून तक पूर्वी राजस्थान के जिलों में फिर से भारी बारिश हो सकती है।
Published on:
20 Jun 2025 12:06 pm