
किशनगंज क्षेत्र के लकड़ाई गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों और स्कूल की एक अध्यापिका के बीच तीखी नोकझोंक और विवाद हो गया। दरअसल स्टेज पर लगाई गई तस्वीरों में मां सरस्वती की फोटो नहीं थी, जिसका कुछ टीचर ने भी विरोध किया था।
हालांकि इस दौरान एक अध्यापिका ने किसी की भी नहीं सुनी। मामले की जानकारी मिलने के बाद स्कूल में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। उन्होंने स्टेज पर मां सरस्वती की तस्वीर रखने की मांग की, जिस पर टीचर ने कहा कि सरस्वती विद्या की देवी नहीं है, विद्या की देवी को सावित्री बाई फुले हैं। इसलिए उनकी तस्वीर को रखा गया है।
काफी देर तक माहौल गर्म रहा, जिसके बाद गांव के सरपंच और भाजपा पदाधिकारियों के उच्चाधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी पीयूष शर्मा ने कहा कि शुक्रवार को इस तरह की शिकायत मिली थी। अब सोमवार को संपूर्ण मामले पर कमेटी बनाकर जांच करवाई जाएगी। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Published on:
27 Jan 2024 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
