30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षिका ने कहाः विद्या की देवी नहीं है सरस्वती, कार्यक्रम में नहीं लगाऊंगी तस्वीर, जानिए पूरा मामला

किशनगंज क्षेत्र के लकड़ाई गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों और स्कूल की एक अध्यापिका के बीच तीखी नोकझोंक और विवाद हो गया। दरअसल स्टेज पर लगाई गई तस्वीरों में मां सरस्वती की फोटो नहीं थी, जिसका कुछ टीचर ने भी विरोध किया था।

less than 1 minute read
Google source verification
ma_saraswati.jpg

किशनगंज क्षेत्र के लकड़ाई गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों और स्कूल की एक अध्यापिका के बीच तीखी नोकझोंक और विवाद हो गया। दरअसल स्टेज पर लगाई गई तस्वीरों में मां सरस्वती की फोटो नहीं थी, जिसका कुछ टीचर ने भी विरोध किया था।

हालांकि इस दौरान एक अध्यापिका ने किसी की भी नहीं सुनी। मामले की जानकारी मिलने के बाद स्कूल में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। उन्होंने स्टेज पर मां सरस्वती की तस्वीर रखने की मांग की, जिस पर टीचर ने कहा कि सरस्वती विद्या की देवी नहीं है, विद्या की देवी को सावित्री बाई फुले हैं। इसलिए उनकी तस्वीर को रखा गया है।

यह भी पढ़ें- जमीन के लिए छिड़ी जंग, भतीजे की हत्या, भाभी के तोड़े पैर

काफी देर तक माहौल गर्म रहा, जिसके बाद गांव के सरपंच और भाजपा पदाधिकारियों के उच्चाधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी पीयूष शर्मा ने कहा कि शुक्रवार को इस तरह की शिकायत मिली थी। अब सोमवार को संपूर्ण मामले पर कमेटी बनाकर जांच करवाई जाएगी। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: भजन सरकार में IPS की पहली लिस्ट, मात्र नौ एडीजी के तबादले


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग