28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुश्मनी निकालने के लिए पहले गाड़ी में की तोडफ़ोड़, फिर किया आग के हवाले

आरोपी आए और जान से मारने की धमकियां देते हुए चले गए। 6 मई की रात्रि को आरोपियों ने गाडी में आग लगा दी।

less than 1 minute read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

May 09, 2025

आरोपी आए और जान से मारने की धमकियां देते हुए चले गए। 6 मई की रात्रि को आरोपियों ने गाडी में आग लगा दी।

आरोपी आए और जान से मारने की धमकियां देते हुए चले गए। 6 मई की रात्रि को आरोपियों ने गाडी में आग लगा दी।

पीडि़त ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई, एसपी को दिया परिवाद

बारां. अटरू रोड पर 5 मई को कुछ लोगों ने खडी गाडिय़ों पर ताबडतोड वार कर गाडियों के कांच तोड दिए। आरोपी फिर भी बाज नहीं आए अगले दिन गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। इसकी रिपोर्ट पीडित की ओर से कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है।

पीडि़त पीडित रामदयाल व ज्ञानचंद सुमन निवासी कुंजबिहार कॉलोनी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। साथ ही पुलिस अधीक्षक को भी परिवाद पेश किया है। इसमें पीडितों ने बताया कि 5 मई को प्रदीप शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा व उसके 4-5 अन्य साथी घर पर आए और गाली गलौच करते हुए मारपीट की। मारपीट में रामदयाल के चोटें आई हैं। वहीं बीच बचाव करने आए कुलदीप सैनी, कृष्ण गोविन्द के भी सिर में चोटें आई है। आरोपी पास ही प्लाट में खडी पीडित की चोपहिया वाहनों के साथ तोडफोड कर भाग गए। इसकी रिपोर्ट पीडित द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई। अगले दिन दर्ज कराई रिपोर्ट से खफा होकर 6 मई को 11-12 बजे के करीब आरोपी आए और जान से मारने की धमकियां देते हुए चले गए। 6 मई की रात्रि को आरोपियों ने गाडी में आग लगा दी। पीडित रामदयाल ने बताया कि घर में शादी का माहौल है। ऐसे में इनसे जान-मान का खतरा बना हुआ है। एसपी से आरोपियों से जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। पीडित रामदयाल व ज्ञानचंद ने प्रदीप शर्मा, रवि प्रजापति, पवन, ईशु वाल्मिकी के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग