
बारां. पुलिस और साइबर सेल की विशेष टीम ने अटरू क्षेत्र में गोविंदपुरा के एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो युवतियों व किशोरियों को मोबाइल पर वाट्सअप और कॉल कर उन्हें अश्लील फोटो व मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था। पुलिस के अनुसार, वह अब तक तीन हजार लड़कियों को परेशान कर चुका था। वह विश्वविद्यालयों से लड़कियों के रिकार्ड चुराता था। फिर अश्लील मैसेज, फोटो और वीडियो भेजकर ब्लैकमेल कर रहा था। उसके मोबाइल में बड़ी संख्या में छात्राओं के प्रवेश पत्र मिले।
पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि शहर की एक युवती ने 21 अगस्त को महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात युवक उसे मोबाइल पर लगातार अश्लील मैसेज व कॉल कर परेशान कर रहा था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में बनी टीम ने तकनीकी अनुसंधान के बाद गोविंदपुरा निवासी राजेन्द्र धाकड़ [35] पुत्र ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें : राजस्थान से अभी अभी आई बड़ी खबर, जांबाज पुलिसकर्मी की निर्मम हत्या कर दी गई... पूरा पुलिस महकमा शोक में डूबा
पूछताछ में उसने तीन हजार से भी अधिक लड़कियों को कॉल कर परेशान करने की बात कही। पुलिस उसके मोबाइल से डाटा रिकवर करने में जुटी है। पुलिस को बारां के साथ कोटा, बूंदी व झालावाड़ जिले की कई लड़कियों के नम्बर मिले हैं। आरोपी ने अपना मोबाइल नम्बर किसी दूसरे का होने तथा दो साल पूर्व कहीं से मिलने की जानकारी दी।
ऐसे जुटाता जानकारी
आरोपी लड़कियों का बायोडाटा उनके प्रवेश पत्र को विवि की साइट पर सर्च करता था। वह साइट खोलकर जन्मतिथि की कोई भी तारीख अपलोड किसी भी अक्षर से जुड़ी छात्राओं का डाटा निकाल लेता था।
यह भी पढ़ें : अनोखा मामला, डीजे पर नागिन डांस की धुन बज रही थी, सच में आ गया किंग कोबरा... नागिन डांस कर रहे लड़के को डस लिया... उसी का जन्मदिन था
जन्मदिन पर करता विश, फिर भेजता मैसेज
युवक लड़कियों के मोबाइल नम्बर व जन्मतिथि उनके विश्वविद्यालय के प्रवेश पत्र से निकाल कर उनको जन्मदिन पर मैसेज व कॉल करता। बाद में उनसे बात कर नजदीकी बढ़ाने की कोशिश कर अश्लील बातें व चैट करता था। युवतियों के ऐतराज जताने पर भद्दी गालियां देकर सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी देता था।
बहुत शातिर है आरोपी
पुलिस के अनुसार, युवक जिस मोबाइल से लड़कियों को कॉल करता था। उससे परिजनों व परिचितों से बात नहीं करता था। उस मोबाइल को घर भी नहीं ले जाता था। इस कारण पकड़ में नहीं आ रहा था। युवक ने उसकी पहली पत्नी को छोड़ रखा है। दूसरी पत्नी के साथ बारां रह रहा है। वह खेती करता है।
Published on:
26 Aug 2023 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
