बारांPublished: Aug 26, 2023 11:24:15 am
Akshita Deora
पुलिस और साइबर सेल की विशेष टीम ने अटरू क्षेत्र में गोविंदपुरा के एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो युवतियों व किशोरियों को मोबाइल पर वाट्सअप और कॉल कर उन्हें अश्लील फोटो व मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था। पुलिस के अनुसार, वह अब तक तीन हजार लड़कियों को परेशान कर चुका था।
बारां. पुलिस और साइबर सेल की विशेष टीम ने अटरू क्षेत्र में गोविंदपुरा के एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो युवतियों व किशोरियों को मोबाइल पर वाट्सअप और कॉल कर उन्हें अश्लील फोटो व मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था। पुलिस के अनुसार, वह अब तक तीन हजार लड़कियों को परेशान कर चुका था। वह विश्वविद्यालयों से लड़कियों के रिकार्ड चुराता था। फिर अश्लील मैसेज, फोटो और वीडियो भेजकर ब्लैकमेल कर रहा था। उसके मोबाइल में बड़ी संख्या में छात्राओं के प्रवेश पत्र मिले।
पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि शहर की एक युवती ने 21 अगस्त को महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात युवक उसे मोबाइल पर लगातार अश्लील मैसेज व कॉल कर परेशान कर रहा था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में बनी टीम ने तकनीकी अनुसंधान के बाद गोविंदपुरा निवासी राजेन्द्र धाकड़ पुत्र ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया।