
बरेली। ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले और बार-बार सिग्नल तोड़ने वाले अब आरटीओ ऑफिस आरटीओ ट्रैफिक पुलिस के रडार पर आ गए हैं। बरेली मंडल के 385 ऐसे लापरवाह ड्राइवर के लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं। अब वह कोई भी कार और बाइक नहीं चला पाएंगे। ट्रैफिक नियमों को लेकर आरटीओ ने सख्ती शुरू कर दी है। ये ड्राइवर लखनऊ, उत्तराखंड में भी यातायात नियम तोड़ने से नहीं चूके हैं।
तीन माह के लिए सस्पेंड किए गए ड्राइविंग लाइसेंस
बार-बार नियम तोड़ने पर परिवहन विभाग ने बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर के 385 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस तीन-तीन माह के लिए निलंबित कर दिए हैं। यातायात नियम तोड़ने में महानगरों में इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) के जरिये सीसीटीवी से यातायात व्यवस्था की निगरानी की जाती है। बरेली में भी 22 प्रमुख चौराहों और ट्रैफिक सिग्नल पर सीसीटीवी लगे हैं। शहर में जनवरी से अप्रैल के बीच बार-बार यातायात नियम तोड़ने पर 179 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), लखनऊ, देहरादून के परिवहन विभाग से मिली सूची के आधार पर यातायात नियम तोड़ने वाले 385 लोगों के लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं।
109 वाहन अनफिट घोषित
आरटीओ कमल गुप्ता ने बताया कि मंडल के चारों जिलों में परिवहन विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ ही थाना और चौकी स्तर पर भी अनफिट और अनधिकृत स्कूल वाहनों की सूची तैयार की जाएगी। बरेली में सूची तैयार करने के बाद शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं में भी इस पर काम शुरू कर दिया गया है। बरेली में ही 109 अनफिट व अनधिकृत स्कूल वाहन मिले हैं। सस्पेंड ड्राइविंग लाइसेंस में शाहजहांपुर के 125, बरेली के 118, पीलीभीत के 75 और बदायूं के 67 चालक शामिल हैं। ज्यादातर मामले तेज रफ्तार, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, बिना सीट बेल्ट और हेलमेट के गाड़ी चलाने वालों पर कार्यवाही की गई है।
Published on:
12 Aug 2024 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
