2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Atiq Ashraf Murder: असद के एनकाउंटर के बाद दुबई भागा अशरफ का साला! अब कुर्की की तैयारी

Atiq Ashraf Murder: दावा किया जा रहा कि अशरफ का रिश्तेदार सद्दाम दुबई भाग गया है। पुलिस अब उसकी संपत्ति कुर्क और परिजनों पर दबाव बनाकर गिरफ्तारी की तैयारी में है।

2 min read
Google source verification

बरेली

image

Aman Pandey

May 14, 2023

Atiq Ashraf Murder Ashraf brother-in-law fled to Dubai

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार अशरफ के साले की दुबई भागने की जानकारी सामने आ रही है। 

Atiq Ashraf Murder: माफिया अतीक के भाई अशरफ का रिश्तेदार बरेली के दो थानों में वांछित है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि असद के एनकाउंटर के बाद वह दुबई भाग गया है, जहां उसके दो भाई पहले से रह रहे हैं। पुलिस अब उसकी संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में है।

प्रयागराज के धूमनगंज में रहने वाला सद्दाम माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ का रिश्तेदार है। अतीक और अशरफ की हत्या हो चुकी है, लेकिन सद्दाम पुलिस की पकड़ से दूर है। वह बरेली में दो मुकदमों में वांछित चल रहा है। ये दोनों मुकदमे सात मार्च को दर्ज कराए गए थे। बिथरी चैनपुर में जिला जेल चौकी इंचार्ज अनिल कुमार ने अशरफ, उसके साले सद्दाम, गुर्गा लल्ला गद्दी, बंदीरक्षक शिवहरि अवस्थी और कैंटीन के सामान सप्लायर दयाराम के अलावा जेल के अज्ञात अधिकारी-कर्मचारियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें: ओवैसी ने मेयर की 9 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, 8 पर जमानत जब्त, एक पर BJP और सपा दोनों को ला दिए पसीने

फर्जी पते पर रुका था सद्दाम
सद्दाम बारादरी क्षेत्र के फाइक एंक्लेव में अपनी पहचान छिपाकर मुस्ताक बनकर रहता था। उसके साथ में उसके गुर्गे भी रहते थे। यह मकान किराए पर उसे एक पूर्व मंत्री की सिफारिश पर मिला था। उमेश पाल हत्या कांड के बाद अशरफ को नामजद किया गया। जिसके बाद एसआईटी ने जांच शुरू की तो सद्दाम की भी कुंडली सामने आई। जिसके बाद बारादरी पुलिस ने उस पर रिपोर्ट दर्ज की। जिसकी गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश भी दी गई, मगर वह पुलिस के हाथ नहीं आया।

सद्दाम पर घोषित हो चुका है इनाम
दोनों ही मुकदमों में सद्दाम फरार है। सद्दाम पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है, लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका है। अब चर्चा है कि असद के एनकाउंटर के बाद वह कर्नाटक के हुबली एअरपोर्ट से दुबई चला गया है।

एक महीना पहले जारी हुआ था गैर जमानती वारंट
सद्दाम पर शिकंजा कसने के लिए बरेली पुलिस कुर्की की कार्रवाई करने जा रही है। माहभर पहले उसका गैरजमानती वारंट जारी किया गया था। दस दिन के अंदर पुलिस कोर्ट में सद्दाम के खिलाफ 82 की कार्रवाई के लिए आवेदन करेगी। फिर कुर्की का आदेश लेकर टीम उसके प्रयागराज स्थित घर जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग