2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो बार निर्दलीय जीते लेकिन सिंबल से लड़ने पर हार गए डॉक्टर तोमर

इस बार समाजवादी पार्टी ने डॉक्टर तोमर को अपने सिंबल पर चुनाव मैदान में उतारा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

2 min read
Google source verification

बरेली

image

Amit Sharma

Dec 02, 2017

SP Candidate

बरेली। मेयर की सीट पर 17 साल बाद एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा हो गया है। मेयर सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी के उमेश गौतम और समाजवादी पार्टी के डॉक्टर आईएस तोमर के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। उमेश गौतम ने सपा के डॉक्टर आईएस तोमर को 12 हजार से ज्यादा मतों से हराकर मेयर की सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में डालने का काम किया। इसके पहले डॉक्टर आईएस तोमर दो बार बरेली के मेयर रह चुके हैं और दोनों बार ही उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़कर मेयर की सीट पर कब्जा जमाया था इस बार डॉक्टर आईएस तोमर समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार होकर चुनाव मैदान में उतरे थे लेकिन हार का सामना करना पड़ा।

दो बार निर्दलीय बने मेयर

डॉक्टर आईएस तोमर ने सन 2000 में विकास की बात हमारे साथ का नारा देते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा था और बरेली की जनता ने उन्हें सर आंखों पर बिठाया। तोमर चुनाव जीत गए इसके पहले दो बार हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का मेयर बना था। दूसरी बार डॉक्टर आईएस तोमर 2012 में एक बार फिर चुनाव मैदान में निर्दलीय उतरे लेकिन उन्हें सपा का समर्थन प्राप्त था और तोमर ने एक बार फिर भाजपा के प्रत्याशी को हरा कर चुनाव में जीत हासिल की। 2012 में हुए निकाय चुनाव में भाजपा सिर्फ बरेली और इलाहबाद की सीट नहीं जीत पाई थी। इस बार समाजवादी पार्टी ने डॉक्टर तोमर को अपने सिंबल पर चुनाव मैदान में उतारा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।


हर राउंड में पिछड़े तोमर

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी उमेश गौतम ने शुरुआत से ही सपा प्रत्याशी डॉक्टर आईएस तोमर पर बढ़त बना रखी थी। बैलेट पेपर में भी उमेश गौतम ने डॉक्टर तोमर को हराया। बैलट पेपर में उमेश गौतम को 121 वोट मिले जबकि सपा को 94 वोट मिले। इसके बाद 28 राउंड चली मतगणना में भी उमेश ने सपा प्रत्याशी को आगे नहीं निकलने दिया और राउंड में बढ़त बनाए रहे। 28 राउंड की काउंटिंग के बाद उमेश गौतम को 139006 वोट प्राप्त हुए जबकि सपा को 126249 वोट मिले, कांग्रेस के अजय शुक्ला को 21295 और बसपा के युसूफ जरीवाला को 19017 वोट प्राप्त हुए इस तरह उमेश गौतम ने सपा के प्रत्याशी डॉक्टर आईएस तोमर को 12757 वोट से हरा कर नगर निगम में 17 साल बाद कमल खिलाया।


लगाया धांधली का आरोप

नगर निगम चुनाव में बीजेपी की जीत पर सपा प्रत्याशी डॉक्टर आईएस तोमर ने प्रशासन पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया और राउंड 16 की काउंटिंग दोबारा कराने की मांग की लेकिन प्रशासन ने उनकी मांग नहीं मानी। चुनाव में हार के बाद तोमर ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि इस विषय में जो भी पार्टी का आदेश होगा उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।