1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इश्क में तोड़ी मजहब की दीवार, सायमा से शालिनी बनी युवती, कहा-अब तीन तलाक का डर नहीं

बरेली में एक युवती ने अपनी मोहब्बत के लिए मजहब की दीवार तोड़ दी। मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया और अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली।

2 min read
Google source verification
featureimage.jpg

बरेली के देवरनिया की रहने वाली 20 साल की सायमा बी अब शालिनी बन गई है। उसने हिंदू धर्म अपना लिया है और अपने प्रेमी शरद के साथ शादी कर ली है। गुरुवार शाम दोनों की शादी अगस्त्य मुनि आश्रम के महंत केके शंखधार ने कराई है।

दोनों के परिवार शादी के लिए नहीं थे राजी
सायमा बी से शालिनी बनी युवती ने बताया, “उसका परिवार उसकी शादी एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति से करवाना चाहते थे। जबकि वह 6 साल से शरद से प्यार करती है। उसने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है। इस वजह से अब तीन तलाक का दर्द भी नहीं झेलना पड़ेगा। साथ में उसे अपने फैसले लेने का अधिकार है।"

दोनों के घरवाले शादी के लिए राजी नही थे। फिलहाल दोनों ने अग्नि को साक्षी मानते हुए सात जन्मों तक जीने मरने की कसमें खाई और सात फेरे लेकर हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली है। प्रेमी जोडे़ ने बताया, “हम दोनों के घर गांव में पास-पास हैं। हम काफी समय से एक-दूसरे को चाहते थे, लेकिन हम दोनों के परिवार वाले हमारी शादी के लिए राजी नहीं थे। सायमा ने बताया कि उसकी हिंदू धर्म में पहले से आस्था रही है।"

मुझे मेरे भाई और पिता से है जान का खतरा- सायना
सायमा उर्फ शालिनी ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ और बरेली पुलिस-प्रशासन से उसकी मांग है कि उसे और उसके पति को सुरक्षा दी जाए। उसके साथ कोई घटना हुई तो पिता और भाई जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि वह अपना पूरा जीवन हिंदू बनकर ही अपने पति के साथ रहना चाहती हैं। सायमा बी ने कहा कि उसने अब तक बहुत कुछ झेला है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग