बरेली। दो साल तक कोरोना से पूरी तरह सुरक्षित रहे बरेली में एक बार फिर वायरस ने दस्तक दी है। पंजाब से लौटे एजाजनगर गौटिया निवासी युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। युवक ने 5 जून को पंजाब में जांच कराई थी, जिसमें वह संक्रमित पाया गया।
जैसे ही सूचना बरेली पहुंची, स्वास्थ्य महकमे की सांसें थम गईं। आनन-फानन में युवक की तलाश शुरू हुई। काफी खोजबीन के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के टीम युवक को नहीं खोज पाई। उधर युवक खुद जिला अस्पताल में प्रकट हो गया और अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के हवाले कर गया। आईडीएसपी सेल प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है।
पहले युवक ने फोन पर खुद को पीलीभीत, पूरनपुर निवासी बताया और इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। स्वास्थ्य विभाग ने आधार कार्ड की मदद से जब उसके असली पते की जानकारी निकाली तो एजाजनगर गौटिया, बारादरी का पता मिला। टीम मौके पर पहुंची, लेकिन स्पष्ट पता न होने की वजह से युवक का घर नहीं खोज सकी।
इस बीच बुधवार को युवक खुद स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के पास पहुंचा और अपनी नई रिपोर्ट सौंप दी, जिसमें वह निगेटिव निकला। इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। आईडीएसपी सेल प्रभारी डॉ. मीसम अब्बास ने बताया कि युवक पंजाब में मजदूरी करता था और वहीं पर जांच कराई थी। पॉजिटिव आने के बाद बिना किसी जानकारी के बरेली लौट आया। अब निगेटिव रिपोर्ट सामने आने के बाद संक्रमण का खतरा फिलहाल टल गया है, लेकिन विभाग अलर्ट मोड पर है।
संबंधित विषय:
Published on:
12 Jun 2025 06:24 pm