
Boy Wrestler VS Girl Wrestler
बरेली। आपने पुरुष से पुरुष और महिला से महिला की कुश्ती के बारे में सुना होगा और ऐसी कुश्ती देखी भी होगी, लेकिन बरेली के जोगी नवादा में एक ऐसे दंगल का आयोजन किया गया जिसमें महिला और पुरुष पहलवान के बीच लड़ाई हुई। दंगल में छोरी ने अखाड़े पर खड़े होकर पुरुष पहलवानों को चैलेंज कर दिया। नतीजे में एक पुरुष पहलवान ने हिम्मत दिखाई और अखाड़े में आकर हाथ मिला लिया। लेकिन धाकड़ छोरी के आगे उसकी एक न चली और सिर्फ छह मिनट के भीतर वो धूल चाट गया।
पायल शर्मा ने दिया ओपन चैलेंज
जोगी नवादा में दशहरे के अवसर पर हर साल रामलीला का आयोजन किया जाता है। रामलीला के इस मेले में दंगल भी होता है। इस बार का दंगल कुछ खास ही रहा। संभल के दुर्गा अखाड़े से आईं पायल शर्मा ने सभी को ललकारा और कुश्ती लड़ने की इच्छा जाहिर की। पायल के चैलेंज से पहलवान के साथ ही दर्शक भी हैरत में पड़ गए। काफी देर बाद उत्तराखंड से आए संजय पहलवान ने पायल का चैलेंज स्वीकार कर लिया।
छह मिनट में पहलवान को दी पटखनी
जिसके बाद दोनों में जोर आजमाइश शुरू हुई। दोनों एक दूसरे को अखाड़े में धूल चटाने में लगे हुए थे और दर्शक महिला और पुरुष की कुश्ती का मजा ले रहे थे। लेकिन संभल की छोरी पर पुरुष पहलवान का दांव नहीं चला। पायल ने उसे महज छह मिनट में ही पटखनी दे दी। पायल की जीत के बाद दंगल में मौजूद सभी लोग आश्चर्य में पड़ गए।
ओलंपिक में कुश्ती लड़ने का सपना
पायल शर्मा ने बताया कि वो सात साल से कुश्ती लड़ रही हैं। पायल ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में कई पहलवानों को धूल चटाई है। पायल ने वियतनाम, कोरिया और चीन जैसे देशों में कुश्ती लड़कर भारत का लोहा मनवाया है। पायल अब ओलंपिक में कुश्ती लड़कर देश के लिए कुछ करना चाहती हैं। पायल ने बताया कि कुश्ती लड़ने में उसके घर वालों का पूरा सहयोग उसको मिलता है जिसके कारण वो आज इस मुकाम पर है।
Published on:
30 Sept 2017 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
