28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साल का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण डालेगा बड़ा प्रभाव, जानिए कैसे बदलेंगे सितारे

27 जुलाई को पड़ेगा सबसे लंबा ग्रहण, बरेली सहित सभी शहरों में देगा दिखाई

2 min read
Google source verification
chandra grahan 2018

chandra grahan 2019

बरेली। साल का सबसे बड़ा चन्द्र ग्रहण 27 और 28 जुलाई को होगा। बालाजी ज्योतिष संस्थान के ज्योतिषाचार्य पंडित राजीव शर्मा ने बताया कि यह चन्द्र ग्रहण साल का सबसे लंबा चन्द्र ग्रहण होगा और विक्रम सम्वत 2075 में एक मात्र खग्रास चन्द्र ग्रहण है जो भारत के सभी शहरों में दिखाई देगा। यह चन्द्र ग्रहण आषाढ़ी पूर्णिमा 27-28 जुलाई को घटित होगा।


ग्रहण का समय
भारतीय समयानुसार यह ग्रहण 27 जुलाई को 23: 54 बजे प्रारम्भ होगा। ग्रहण मध्य का समय 28 जुलाई को 1:52 बजे होगा तथा ग्रहण समाप्त 3:49 बजे पर होगा। इस सम्पूर्ण ग्रहण का पर्व काल 3 घण्टा 55 मिनट रहेगा। ग्रहण का सूतक 27 जुलाई को दोपहर पश्चात 02:54 बजे प्रारम्भ होगा।

ग्रहण एवं गुरू पूर्णिमा
ग्रहण के बाद गुरु पूर्णिमा एवं अन्य पर्व का विशेष पूजन-अर्चन आदि आयोजित नहीं होंगे। इसके पश्चात मन्दिरों में आरती नहीं की जाएगी और गर्भगृह के कपाट बन्द कर दिए जाएंगे। इस दौरान वायु परिक्षण सम्पन्न कराया जा सकता है, परन्तु यज्ञ आदि सम्पन्न नहीं किए जा सकते हैं।

ग्रहण का फल
यह ग्रहण उत्तराषाढ़ा और श्रवण नक्षत्र में घटित होगा यह ग्रहण आषाढ़ मास में शुक्रवार के दिन घटित हो रहा है। शास्त्रों में आषाढ़ मास में होने वाले ग्रहण से कहीं कुछ वर्षा, कहीं रोग, कहीं अन्य का लाभ तथा वर्ष में शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती हैै। ग्रहण क्रूर ग्रह मंगल से युत है, इसलिए शासक वर्ग में परेशानी की सम्भावना हो सकती है। ग्रहण शुक्रवार को होने के कारण शुभ फल प्राप्त होने की सम्भावना है। चांदी, चावल, दूध, रूई इत्यादि वस्तुओं पर भी नकारात्मक प्रभाव हो सकता है। मकर राशि में यह ग्रहण घटित होने के कारण जलीय जीव-जन्तुओं, समुन्द्र से उत्पन्न औषधियाँ आदि प्रभावित हो सकती है।

राशियों पर क्या होगा प्रभाव
उत्तराषाढ़ एवं श्रवण नक्षत्र वाले एवं मकर राशि वाले व्यक्तियों के लिए यह ग्रहण अधिक अशुभफलदायक रहेगा। विभिन्न राशियों के लिए ग्रहण फल निम्मानुसार है।

मेष राशिः- सुख एवं वैभव की प्राप्ति

वृषभ राशिः- मानहानि की आशंका एवं अनावश्यक भय

मिथुन राशिः- आकस्मिक दुर्घटनाओं की आशंका

कर्क राशिः- जीवन साथी को परेशानी

सिंह राशिः- शुभ फलप्रद, कार्यों की सिद्धि एवं सफलता

कन्या राशिः- अशुभफलप्रद एवं पीड़ा

तुला राशिः- कार्यों में अनावश्यक अवरोध एवं परेशानी

वृश्चिक राशिः- कार्यसिद्धि एवं सफलता एवं धन का लाभ

धनु राशिः- व्यय की वृद्धि, आकास्मिक हानि

मकर राशिः- शारीरिक एवं मानसिक कष्ट

कुंभ राशिः- धनहानि एवं कार्यों में अवरोध

मीन राशिः- कार्यों में सफलता उन्नति एवं धन लाभ।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग