22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली में दोहराई गई मेरठ की घटना: पत्नी की आत्महत्या दिखाने की थी साजिश, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने फेरा पानी

Meerut incident repeated in Bareilly Update, Big revelation in postmortem report पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की और आत्महत्या दिखाने के लिए फांसी के फंदे पर लटका दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने प्रेमी युगल की योजनाओं को फेल कर दिया।

2 min read
Google source verification
पुलिस की गिरफ्त में मृतक की पत्नी और प्रेमी

Meerut incident repeated in Bareilly Update: Big revelation in postmortem report बरेली में मेरठ की तरह पति की हत्या करने का मामला सामने आया है। यहां पर पत्नी ने पहले पति को चूहा मार दवा खिलाया और फिर उसकी गला खुद कर हत्या कर दी। फिर आत्महत्या दिखाने के लिए शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया। पत्नी और प्रेमी की योजना सफल हो जाती। यदि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोटकर हत्या करने का मामला ना आता। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। घटना फतेहगंज पश्चिम थाना क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में सास-दामाद की लेटेस्ट लव स्टोरी: पति और एक अन्य की एंट्री, हो रहे नए-नए खुलासे

उत्तर प्रदेश के बरेली के नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी निवासी केहर सिंह सफाई कर्मचारी था। जिसका शव उसके कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिला। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। पत्नी की चीख पर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों में दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

क्या कहते हैं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी?

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि 13 अप्रैल को फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र अंतर्गत केहर सिंह का शव एक कमरे के मकान के अंदर लटका हुआ मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला घोटना बताया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ‌मृतक के भाई अशोक की तहरीर पर मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी पिंटू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान दोनों ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अदालत में भेजा जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग