5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेंटल हॉस्पिटल की डॉक्टर को जान से मारने की धमकी, जातिसूचक शब्दों से किया अपमानित, मुकदमा दर्ज

बरेली। मेंटल हॉस्पिटल की सीनियर डॉक्टर को बदायूं के दबंग ने अपने गुर्गों को भेज कर धमकी दी। जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। गाली गलौज की। कोर्ट के आदेश पर थाना बारादरी में तीन आरोपियों के एससीएसटी एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।  

less than 1 minute read
Google source verification
mental_hospital.jpg

पति के पास छुट्टी मनाने गई थी डॉक्टर, तब शुरू हुआ विवाद


मेंटल हॉस्पिटल की सीनियर डॉक्टर अनुराधा सिंह ने बताया कि उनके पति जोगेंद्र सिंह बदायूं में बारामथुरा रोड होटल क्लब में मैनेजर की नौकरी कर रहे थे मनोज गुप्ता के माध्यम से 13 जुलाई 2023 को उनकी नौकरी लगी थी। 14 अगस्त 2023 तक उन्होंने काम किया। इस बीच डॉक्टर अनुराधा अपने बच्चों के साथ छुट्टी मनाने और पति से मिलने होटल गई थी। आरोप है कि होटल मालिक ने उनके पति के वेतन का भुगतान नहीं किया इसकी शिकायत आईजीआरएस पर की गई थी। इसके बाद होटल मालिक अश्वनी कुमार ने उनके पति को धमकी दी। कहा जान से मार देंगे। हमारी सरकार तक पहुंच है। जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया।

मेंटल हॉस्पिटल में भी गुर्गे भेज कर धमकाया

डॉक्टर अनुराधा का आरोप है कि 22 सितंबर 2023 की सुबह 11 बजे वह अपनी ओपीडी के कमरा नंबर 20 में मरीज को देख रही थी। इसी दौरान अश्वनी कुमार ने दो लड़कों को भेजा। लड़के मास्क लगाए हुए थे। उन्होंने धमकी दी कि अगर चुप नहीं बैठे तो जान से हाथ धो बैठोगे। उन्होंने घंटी बजाकर स्टाफ को बुलाया। आरोपी जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए गालियां देते हुए वहां से फरार हो गए। इसकी शिकायत एसएसपी से की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अश्वनी कुमार ने एक झूठी शिकायत की। जिस पर शालिग्राम वर्मा, डॉक्टर जयप्रकाश, डॉक्टर आलोक शुक्ला, डॉक्टर वर्तिका अग्रवाल ने जांच रिपोर्ट तैयार की। उसकी भी कापी संलग्न है। कार्रवाई न होने पर डॉक्टर अनुराधा ने कोर्ट में शिकायत की। विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट के आदेश से थाना बारादरी में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग