
xr:d:DAGB_lctH3I:2,j:7056439119914416676,t:24041006
बरेली। बारादरी की युवती ने मर्चेंट नेवी कर्मचारी पर ब्लैकमेल कर रेप करने का आरोप लगाया है। आरोपी ने लाखों रुपये भी हड़प लिए। बारादरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पीलीभीत के पूरनपुर का रहने वाला हैं आरोपी
बारादरी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती ने बताया कि पीलीभीत में थाना पूरनपुर के गांव तकिया दिनारपुर निवासी गगनदीप चीमा मर्चेन्ट नेवी में नौकरी करता है। सन् 2014 में उनकी मां की बीमारी का फायदा उठाकर गगनदीप ने उनके घर आना जाना शुरू किया। एक दिन वह घर में अकेली थी तो आरोपी ने ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया। गर्भवती होने पर उसने दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया।
आरोपी क्रेडिट कार्ड भी छीनकर ले गया
इस बीच आरोपी ने उनसे लाखों रुपये हड़प लिए और उनके पिता के बीमा की रकम व मां के लाखों रुपये के गहने भी ले लिए। इससे परेशान होकर एक बार उन्होंने आत्महत्या करने के लिए अपने दोनों हाथों की नसें भी काट लीं लेकिन छोटी बहन ने देख लिया और उसे बचा लिया। युवती ने आरोप लगायाा कि उनका क्रेडिट कार्ड भी आरोपी छीनकर ले गया। पीड़िता ने पुलिस में इसकी शिकायत की। बारादरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Updated on:
29 Oct 2024 03:40 pm
Published on:
10 Apr 2024 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
