14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई की बार बाला की कहानी: मां ने जवान होते जिस्मफरोशी में धकेला, दो मामा रेप कर बोले- अब नहीं आएगी शर्म

पैसे के लालच में एक मां ने अपनी ही बेटी को जबरदस्ती देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया। जब युवती ने विरोध किया तो उसे मुंबई भेज दिया गया। जहां दो मामाओं ने उससे रेप किया और उसे बार में लगा दिया। वहां से किसी तरह बचकर बरेली पहुंची युवती ने मां समेत कई रिश्तेदारों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

2 min read
Google source verification

बरेली

image

lokesh verma

Jun 09, 2022

mother-forced-daughter-for-prostitution.jpg

मुंबई की बार बाला की कहानी: मां ने जवान होते जिस्मफरोशी में धकेला, दो मामा रेप कर बोले- अब नहीं आएगी शर्म।

एक कलयुगी मां द्वारा पैसे के लालच में अपनी बेटी को जवान होते ही जिस्मफरोशी के गंदे धंधे में धकेलने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को आपबीती सुनाते हुए बताया कि उसके जवान होते ही मां ने जबरन देह व्यापार कराया। रोजाना मां घर में नए ग्राहक लाती थी और उसे गर्भनिरोधक टेबलेट खिला देती थी। जब उसने विरोध किया तो उसे मामा के यहां मुंबई भेज दिया गया। जहां दो मामा ने उसके साथ दुष्कर्म किया और कहा कि अब तुझे ये धंधा करने में शर्म नहीं आएगी। जिसके बाद उसे मुंबई के एक बार में लगा दिया। वहां से भागकर किसी बरेली के सुभाष नगर थाना पहुंची पीड़िता ने मां, दो मामा, मौसा और मौसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

20 वर्षीय पीड़ित युवती ने बताया कि जब वह जवान हुई तो मां उससे जबरन देह व्यापार कराने लगी। इसकी शुरुआत पिछले साल हुई जब मां ने एक व्यक्ति से पैसा लेकर उसका रेप कराया। इसके बाद तो हद ही हो गई। रोजाना घर में नए ग्राहक आते। इसके लिए मां रोजाना गर्भनिरोधक टेबलेट भी खिलाती। जब अति होने पर उसने विरोध किया तो मां और मौसा-मौसी ने जबरन उसे मामा के पास मुंबई भेज दिया। जहां उसके दो सगे मामा रहते थे।

यह भी पढ़ें - आजम की भैंस ढूंढने वाली पुलिस अब भैंस के बछड़े का कराएगी डीएनए टेस्ट, वजह दिलचस्प है

शराबियों के सामने करना पड़ता था अश्लील डांस

पीड़िता ने बताया कि वहां दोनों मामा ने उसे एक बार में लगा दिया। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ दोनों मामा ने दुष्कर्म किया और कहा कि अब तुम्हें शर्म नहीं आएगी। बार में उसे शराब पीने आने वालों के सामने अश्लील डांस करना पड़ा। बार में मिलने वाले पैसे भी मामा उससे छीन लेते थे और उसी में से कुछ पैसा मां के बैंक खाते में ट्रांसफर कर देते थे। युवती ने बताया कि उसका जीवन पूरी तरह वहां नर्क बन चुका था। युवती का आरोप है कि मां, मौसा-मौसी और मामा ने उसे दुबई में किसी को बेचने का प्रयास भी किया।

यह भी पढ़ें - पब्जी खेलने से रोका तो नाबालिग बेटे ने मां के सीने में उतार दीं 6 गोलियां

एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुआ केस

युवती किसी तरह मुंबई से बरेली एसएसपी दफ्तर पहुंची और आपबीती सुनाई। एसएसपी के आदेश पर सुभाष नगर थाना पुलिस ने आरोपी मां, मौसा-मौसी और दोनों मामाओं के विरूद्ध गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। फिलहाल पीड़िता पुलिस अभिरक्षा में है। बता दें कि युवती के मुंबई से भागने की जानकारी मिलते ही मां भी पुलिस के पास पहुंची थी, लेकिन तब तक वह सबूतों के साथ पोल खोल चुकी थी। युवती ने मां के पास जाने से साफ मना कर दिया।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग