8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कठुआ कांड: जुमे की नमाज के बाद सड़कों पर उतरे मुसलमान, मच गया हड़कंप

कठुआ और उन्नाव की घटनाओं के विरोध में जुमे की नमाज के बाद मुसलमानों ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया।

2 min read
Google source verification

बरेली

image

Mukesh Kumar

Apr 20, 2018

मुस्लिम प्रदर्शन

बरेली। कठुआ और उन्नाव की घटनाओं के विरोध में जुमे की नमाज के बाद मुसलमानों ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी के तत्वाधान में काफी तादाद में लोग एकत्र हुए और नावेल्टी चौराहे तक पैदल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया। लोगों ने रेप के दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग की।

कई घटनाओं का दिया हवाला
ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी ने कठुआ, उन्नाव, सूरत, मथुरा एक्सप्रेसवे और बुलंदशहर में हुई रेप की घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं से यही साबित होता है कि देश में आपराधिक गतिविधियों का बोलबाला है। रजा एक्शन कमेटी का कहना है कि इन गुंडे मवालियों को केंद्र और प्रदेश सरकार का संरक्षण प्राप्त है। जिस तरह से खाकी और खादी मिलकर आरोपियों का सहयोग कर रहे हैं। इससे संवैधानिक संकट पैदा हो गया है और भारत मे भय का माहौल पैदा हो गया है। ऐसी घटनाओं की जितनी भी निंदा की जाए कम है।

ये रखी मांग
रज़ा एक्शन कमेटी ने कहा कि इन घटनाओं पर केंद्र और राज्य सरकार गंभीरता से विचार करें। इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वालों को फांसी की सजा दी जाए ताकि इन घटनाओं पर विराम लग सके। जिससे देश की बच्चियों व महिलाएं सर उठाकर जी सकें और सुरक्षित रह सके।

स्वाति मालीवाल का भी समर्थन
रज़ा एक्शन कमेटी ने स्वाति मालीवाल का समर्थन करते हुए कहा कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष इन सारी घटनाओं को लेकर आमरण अनशन पर बैठी हैं। संस्था ने मांग की है कि केंद्र सरकार स्वाति मालीवाल से बात करे और उनकी जायज मांगों को पूरा किया जाए। उनके अनशन को समाप्त कराया जाए। इसके साथ मांग की गई कि इस तरह की घटनाओं की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए जिससे पीड़ित को जल्द न्याय मिले।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग