
रेलवे ट्रैक से पेंड्रोल क्लिप चोरी- देखें वीडियो
बरेली। जिले में एक बार फिर रेलवे लाइन से पेंड्रोल क्लिप चोरी होने की घटना सामने आई है। बरेली-लालकुंआ रेल मार्ग पर चोरों ने रेलवे ट्रैक से 41 पेंड्रोल क्लिप चोरी कर ली। पेंड्रोल क्लिप चोरी होने की जानकारी पर रेल महकमे में हड़कंप मच गया। रेलवे के अफसर और आरपीएफ मौके पर पहुंची घटना स्थल का मुआयना किया इस दौरांन गाड़ियों को रफ्तार कम कर गुजारा गया।
पहले भी गायब हुई पेंड्रोल क्लिप
रेलवे ट्रैक से पेंड्रोल क्लिप गायब होने का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इसके पहले भी रेलवे ट्रैक से पेन्ड़्रोल क्लिप गायब होने का मामला सामने आ चुका है। कुछ महीने पहले लखनऊ दिल्ली रेल मार्ग में पेंड्रोल क्लिप चोरी होने की घटना सामने आई थी इसके अलावा चंदौसी रेल लाइन से भी पेंड्रोल क्लिप गायब हो चुकी है। पुलिस और एजेंसिया इन सभी मामलों की जांच कर रही हैं।
किसी की साजिश तो नहीं
बार बार पेंड्रोल क्लिप चोरी होना किसी की साजिश हो सकती है। रेल लाइन पर पेंड्रोल क्लिप न होने के कारण गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बढ़ जाता है। इस मामले में भी रेलवे प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
Published on:
26 Oct 2018 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
