1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस और बदमाशों में ठांय ठांय, तीन इनामी बदमाश गिरफ्तार

इन बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था।

2 min read
Google source verification
Police arrest three criminals after encounter

पुलिस और बदमाशों में ठांय ठांय, तीन इनामी बदमाश गिरफ्तार

बरेली। भमोरा इलाके में सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों की बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग के बाद पुलिस ने मौके से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बदमाशों के बाकी साथी फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली भी लगी है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों ने कुछ दिनों पहले भमोरा इलाके में जरी कारोबारी के घर धावा बोलकर जरी कारोबारी की हत्या कर लाखों का माल लूट ले गए थे। पुलिस ने इन बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था।

तीन थानों का फ़ोर्स पहुंचा

सोमवार देर रात भमोरा पुलिस को सूचना मिली कि सरदार नगर चौकी क्षेत्र के मिलक मझारा रोड पर सिरसा बिछुइयाँ में बदमाशों द्वारा फायरिंग की जा रही है। इसकी सूचना पर थाना विशारतगंज और सुभाषनगर की पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया। मौके पर पहुंच पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी जिसके बाद बदमाशों और पुलिस के बीच कई राउंड फायरिंग हुई और पुलिस ने तीन बदमाशों को मौके से पकड़ लिया। पुलिस की गोली से एक बदमाश नेकशु घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बाकी बदमाशों की तलाश में इलाके में काम्बिंग भी की लेकिन बाकी बदमाशों का पता नहीं कल सका।

इनकी हुई गिरफ्तारी

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने नेकशु पुत्र अब्दुल हमीद निवासी नूरपुर थाना कादरचौक जिला बदायूं, छोटे पुत्र दिलशाद निवासी सकरी जंगल थाना उझानी जिला बदायूं और निहालुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी बमियान थाना भमोरा जिला बरेली को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग