29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रविवार से शुरू हो जाएगा शहामतगंज ओवरब्रिज, सपाई पहले ही फोड़ चुके हैं नारियल

शहामतगंज में फ्लाई ओवर की मांग को देखते हुए पिछली अखिलेश सरकार में इस पुल को मंजूरी मिली थी।

2 min read
Google source verification

बरेली

image

Mukesh Kumar

Jan 19, 2018

Shahmatganj Overbridge

बरेली। पिछले कई दिनों से शहर में चर्चा का विषय बना शहामतगंज ओवरब्रिज को रविवार को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। प्रभारी डीएम सतेंद्र कुमार की रिपोर्ट के बाद प्रदेश सरकार ने पुल को रविवार से जनता के हवाले करने का फैसला किया है। प्रभारी डीएम ने बताया कि रविवार को 12 बजे ओवरब्रिज का उद्घाटन किया जाएगा, लेकिन पुल का उद्घाटन कौन करेगा अभी यह तय नहीं हो पाया है।


सपा सरकार में हुआ था मंजूर
शहामतगंज में फ्लाई ओवर की मांग को देखते हुए अखिलेश सरकार में इस पुल को मंजूरी मिली थी। 25 अक्टूबर 2016 को पुल के लिए भूमि पूजन हुआ था। जिसके बाद पुल का निर्माण शुरू हुआ। शहामतगंज का ये पुल 7.5 मीटर ऊंचा और 1017 मीटर लम्बा है। ये पुल 31 पिलर पर टिका हुआ है।


सपा ने किया उद्घाटन का दावा
मकर संक्रांति पर सपा के फ्रंटल संगठनों ने पुल पर पहुंच कर पूजा पाठ किया और नारियल फोड़ कर पुल के उद्घटान करने का दावा किया था। सपाइयों ने पुल पर पैदल मार्च भी किया था। सपाइयों का कहना है कि क्योंकि पुल उनके नेता अखिलेश यादव ने बनवाया है इसलिए उद्घाटन का अधिकार भी सपाइयों का है।


भाजपा विधायक भी पहुंचे थे उद्घाटन को
सपाइयों के उद्घाटन का दावा करने के बाद भाजपा के विधायक भी पुल का उद्घाटन करने पहुंचे थे, लेकिन लखनऊ से पेच कसे जाने के बाद विधायक बगैर उद्घाटन के वापस आ गए थे। विधायकों के जाने के बाद पब्लिक ने बैरियर हटा कर ओवरब्रिज को खोल दिया था और 20 मिनट तक पुल पर ट्रैफिक चलने के बाद प्रशासन के आदेश पर पुल को बंद कर दिया गया।


अब जनता को मिलेगी राहत
शहामतगंज का पुल बनकर तैयार है, लेकिन राजनीति के चक्कर में पुल को चालू नहीं किया जा सका है। जनता के दबाव को देखते हुए प्रभारी डीएम ने सेतु निगम से पुल से सम्बंधित रिपोर्ट देने को कहा था। सेतु निगम ने पुल पर हल्के वाहनों के संचालन को हरी झंडी दे दी है। भारी वाहनों का संचालन ब्यूकटर लगने के बाद कराने को कहा गया है। सेतु निगम की रिपोर्ट को प्रभारी डीएम ने मुख्यमंत्री कार्यालय भेजी थी। जहां से पुल के उद्घाटन की तारीख तय कर दी गई है। 21 जनवरी को पुल का उद्घाटन कर दिया जाएगा। ये पुल शुरू होने से शहर के दो हिस्से आपस में जुड़ जाएंगे। जिसके बाद लोगों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा और वो आराम से सिविल लाइंस आ सकेंगे।