
धरना प्रदर्शन से दूर रहने की अपील
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि इस्लाम मजहब ने शराब को नाजायज करार दिया है। इस्लाम ने अपने अनुयायियों को शराब को पीने, सेवन करने, लेन देन, खरीद फरोख्त, हर तरह के इस्तेमाल से बड़ी सख्ती के साथ रोका है। मौलाना ने कहा है कि अगर कोई मुसलमान अरविंद केजरीवाल के समर्थन में हो रहे धरना और प्रदर्शन में शरीक होता है तो वो नाजायज कार्य को बढ़ावा देने वाले में शामिल समझा जाएगा। जो मुसलमान भाग लेगा वो शारीयत की नजर में मुजरिम और गुनहगार होगा। इसलिए धरना प्रदर्शन से दूर रहे।
धरना प्रदर्शन को बताया राजनीतिक
मौलाना ने कहा की ये रमजान का मुकद्दस महीना चल रहा है। इस महीने को खुदा ने अपना महीना कहा है। ये महीना खुदा की इबादत के लिए है। इस महीने में की गई इबादत का डबल सबाब मिलता है, इसलिए किसी तरह के धरना प्रदर्शन से दूरी बनाकर खुदा की इबादत में लगों रहे, पाबंदी के साथ रोजा और नमाज अदा करें। अपने परिवार पर ध्यान दें। ये धरना प्रदर्शन केवल राजनीतिक होते हैं। इससे मुसलमानों को कोई लाभ मिलने वाला नहीं है।
Published on:
22 Mar 2024 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
