5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शायर वसीम बरेलवी की कार टैंकर से भिड़ी, दिल्ली से बरेली लौट रहे थे

वसीम बरेलवी दिल्ली से अपने शहर बरेली लौट रहे थे, हापुड़ के पास उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
shasyar.jpg

वसीम बरेलवी उत्तर प्रदेश से एमएलसी भी रह चुके हैं

मशहूर शायर वसीम बरेलवी सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गए हैं। दिल्ली से बरेली आते समय प्रोफेसर वसीम बरेलवी की कार टैंकर से टकराई। कार में वसीम और शायर अकील नोमानी सवार थे।

हादसे में शायर वसीम बरेलवी को चोटें आई हैं, उनके हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। हादसे के बाद वसीम बरेलवी दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं। जहां उनका इलाज चल रहा है। वसीम बरेलवी और नोमानी बहरीन में मुशायरे में शिरकत करने गए थे।

दोनों साथ में फ्लाइट से दिल्ली आए। जिसके बाद कार से बरेली लौट रहे थे। हापुड़ के पास उनकी कार टैंकर से टकरा गई। नोमानी ने बताया कि कार के एअरबैग खुल जाने की वजह से उनकी जान बच गई। ऐसा ना होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

प्रतापगढ़ में बाइक सवार युवकों को ट्रक ने रौंदा
प्रतापगढ़ में मंगलवार रात को हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक की ट्रक से टक्कर होने से ये हादसा हुआ। अंतू थाना क्षेत्र के ककरहा मोड़ पर ये दुर्घटना हुई।

यह भी पढ़ें: ट्रैफिक नियम तोड़ा तो आपको बीच सड़क ऐसे किया जाएगा सम्मानित, देखें फोटो

हाथरस: हादसे में युवक की मौत
हाथरस के कोतवाली हसायन इलाके के गढौला रोड पर हुई दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। यहां ट्रैक्टर ने बाइक पर सवार 2 लोगों को रौंद दिया। हाथरस पुलिस ने बताया है कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 3 लोग घायल हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग