
बरेली। रविवार को बरेली पुलिस महकमे में जोरदार हलचल मच गई, जब एसएसपी अनुराग आर्य ने एक झटके में छह सर्किल अधिकारियों के तबादले कर दिए। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सीओ की कुर्सियां बदल गईं और कई अफसरों को नई जिम्मेदारियां थमा दी गईं।
एसएसपी अनुराग आर्य का ये कदम कानून-व्यवस्था को धार देने और पुलिसिंग में रफ्तार लाने के तौर पर देखा जा रहा है। नए सीओ के सामने अपने-अपने इलाकों में अपराध पर लगाम लगाने और जनता से जुड़ाव बढ़ाने की चुनौती होगी।
गौरव सिंह — नवाबगंज से हटाकर सीओ क्राइम और सीओ आंकिक बनाया गया।
अंजनी कुमार तिवारी — मीरगंज से ट्रांसफर होकर सीओ ट्रैफिक और सीओ यूपी-112 की जिम्मेदारी मिली।
शिवम आशुतोष — अब संभालेंगे सीओ हाईवे और सीओ लाइन्स की कमान।
सोनाली मिश्रा — बनीं सीओ सिटी-2 और सीओ आरटीसी।
अजय कुमार — सिटी से ग्रामीण इलाके भेजे गए, बने सीओ मीरगंज।
नीलेश मिश्रा — नए सीओ नवाबगंज बने।
संबंधित विषय:
Updated on:
10 Aug 2025 04:01 pm
Published on:
10 Aug 2025 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
