30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महीने में सिर्फ 1000 रुपये कमाने वाला ये युवक है आज 200 करोड़ की कंपनी का मालिक, जाने कैसे पहुंचा फर्श से अर्श तक

Success Story : बरेली (Bareilly) के Kshitij Agarwal की फर्श से अर्श पर पहुंचने की कहानी मध्यमवर्गीय (Middle Class) युवाओं के लिए काफी प्रेरणादायक है। बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर मिलने वाले कुछ पैसों से अपनी पढ़ाई पूरी करने वाले क्षितिज अग्रवाल आज 200 करोड़ का टर्नओवर करने वाली टेकिला ग्लोबल सर्विसेज (Tekila Global Services) के मालिक है। उनकी कंपनी में भारत और अमेरिका के करीब 300 युवा काम करते हैं।

3 min read
Google source verification

बरेली

image

lokesh verma

Feb 23, 2022

success-story-of-kshitij-agarwal-who-made-company-of-200-crores.jpg

Success Story : कभी बरेली (Bareilly) की गलियों में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर महज एक हजार रुपये कमाने वाले क्षितिज अग्रवाल (Kshitij Agarwal) आज 200 करोड़ की कंपनी के मालिक हैंं। क्षितिज ने यह सफलता यूं ही हासिल नहीं की है। उन्हें इसके लिए काफी पापड़ बेलने पड़े हैं। मध्यमवर्गीय (Middle Class) युवाओं के लिए उनकी कहानी काफी प्रेरणादायक है। क्योंकि जिस तरह उन्होंने अभावों के बीच खुद ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई की और संषर्ष किया वह वाकई में इतना आसान नहीं था। आज उनकी कंपनी टेकिला ग्लोबल सर्विसेज (Tekila Global Services) में देसी-विदेशी करीब 300 लोग काम करते हैं। अब क्षितिज अग्रवाल अपने बरेली के 100 युवाओं को रोजगार देने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं उनकी कंपनी युवाओं को वर्तमान में फ्री सेल्सफोर्स (Salesforce) की भी शिक्षा दे रही है।

बरेली में जन्मे क्षितिज अग्रवाल ने बहुत आर्थिक दुश्वारियां देखी हैं। जब क्षितिज महज 7वीं कक्षा में पढ़ते थे तो उनके पिता को कारोबार में घाटा हो गया था। उनके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वह पढ़ाई भी जारी रख पाते। इसके बाद क्षितिज की मां कोचिंग में पढ़ाने लगीं तो क्षितिज भी बरेली की गलियों में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने लगे। उस दौरान कड़ी मेहनत के बाद भी वह महज एक हजार रुपये जुटा पाते थे, जिससे उनकी पढ़ाई का खर्च पूरा हो पाता था। इसी तरह उन्होंने 12वीं तक की शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद उन्होंने 2004 में श्रीराममूर्ति कॉलेज में बीटेक में दाखिला लिया। इसके लिए उन्होंने 3 लाख 50 हजार रुपये का लोन लिया। जिससे वह बीटेक कर पाए।

यह भी पढ़ें- अब स्कूल खुलने पर ऑफलाइन परीक्षा नहीं चाहते अभिभावक, जानिए वजह

खुद कोचिंग सेंटर में पढ़ाकर पूरी की बीटेक की पढ़ाई

क्षितिज बताते हैं कि बीटेक की पढ़ाई के साथ उन्हें लोन चुकाने के लिए दो कोचिंग सेंटर में पार्ट टाइम पढ़ाने का काम मिल गया। दोनों चीजों को मैनेज करने के लिए वह सुबह 6 बजे उठते थे। शाम 5 बजे तक वह कॉलेज में पढ़ाई करते और उसके बाद कोचिंग में पढ़ाकर राज 10 बजे तक घर लौट पाते थे। इस तरह उन्होंने लोन की किस्त चुकाते हुए बीटेक की पढ़ाई पूरी की। 2008 में बीटेक करने के बाद आइबीएम में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर उनकी 25 हजार रुपये की पुणे में नौकरी लग गई। जहां से उन्हें अमेरिका जाने का अवसर मिला। 2011 में उन्होंने कंपनी के लिए बड़ी डील करा दी। उस दौरान उन्हें लगा कि वह इस काम को अपने लिए कर सकते हैं। जैसे ही वह अमेरिका से लौटे ताे उन्होंने तय किया कि अब नौकरी नहीं करेंगे, बल्कि लोगों को नौकरी देंगे।

पहली डील में इतना पैसा मिला कि 5 साल की नौकरी में नहीं कमा पाते

क्षितिज अग्रवाल ने बताया कि उस दौरान सेल्सफोर्स एक नई तकनीक थी। उन्होंने पुणे में रहने वाले अपने दो दोस्तों को सेल्सफोर्स के बारे में बताया, जिसके बाद उन्होंने टेकिला ग्लोबल सर्विसेज कंपनी की नींव रखी। क्षितिज ने बताया कि कंपनी को पहली डील भी अमेरिका से मिली। उन्होंने बताया कि इस डील में इतने पैसे मिले कि वह 5 साल की नौकरी में भी नहीं कमा सकते थे। इसके बाद पुणे में कंपनी का पहला ऑफिस खोला गया। उन्होंने बताया कि फिलहाल भारत और अमेरिका के करीब 300 लोग उनकी कंपनी में कार्य करते हैं।

यह भी पढ़ें- खत्म होने वाला है 5G सेवाओं का इंजतार, लखनऊ समेत इन शहरों के उपभोक्ताओं को मिलेगा सबसे पहले लाभ

बरेली के युवाओं के लिए बनाया बड़ा प्रोजेक्ट

क्षितिज ने बताया कि उन्होंने जिस अमेरिका में नौकरी की आज उसी देश के लोग उनके यहां नौकरी करते हैं। उनकी कंपनी के 8 प्रमुख पदों पर अमेरिकी युवा हैं। उन्होंने बताया कि अब उनका सपना बरेली के इंजीनियरों काे रोजगार देना है। इसके लिए उन्होंने एक बड़ा प्रोजेक्ट तैयार किया है, जिसमें 100 युवाओं को काम देने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि सेल्सफोर्स क्लाउड पर आधारित एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट तकनीक है, जिसे कोई भी कंपनी कस्टमाइज कर सकती है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग